हवाला की आशंका में सांवलिया ट्रेडर्स पर दी दबिश, थैलों में मिले 21 लाख 88 हजार रुपए, नोट गिनने की मशीन भी मिली, व्यापारी पिता-पुत्र हिरासत में
रतलाम पुलिस, एसएसटी और एसएफटी की संयुक्त टीम ने हवाला कारोबार की आशंका में सांवलिया ट्रेडर्स नामक एक दुकान से 21 लाख 88 हजार रुपए जब्त किए हैं। मामले पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसएसटी, एसएफटी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चुनाव में हवाला सहित अन्य अवैधानिक आर्थिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए निर्वाचन आयोग ने सख्त गाइडलाइन जारी की है। इसी तारतम्य में प्रशासन और पुलिस द्वारा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस, एसएसटी और एसएफटी द्वारा शहर की एक दुकान पर दबिश देकर 21 लाख रुपए और नोट गिनने की मशीन जब्त की। मौके से व्यवसायी पिता-पुत्र को भी हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर सराय स्थित सांवलिया ट्रेडर्स पर रुपयों का हवाला करने काम हो रहा है। तत्काल माणक चौक थाना प्रभारी प्रीति कटारे के नेतृत्व में पुलिस, एसएसटी और एसएफटी की टीम ने दुकान पहुंची। तलाशी लेने पर वहां रखे थैलों में नोटों की गड्डियां मिलीं। इतना ही नहीं नोट गिनने की मशीन भी नजर आई। टीम रुपए और नोट गिनने की मशीन तथा दुकानदार पुरुषोत्तम मोठियानी व उसके पुत्र को थाने ले जाकर पूछताछ की।
जवाब नहीं मिलने पर जब्त किए 21 लाख 88 हजार रुपए किए जब्त
सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे के अनुसार सट्टे व जुएं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी दौरान शहर सराय में पुरुषोत्तम मोठियानी की दुकान पर रुपए के हवाला के कारोबार की जानकारी मिली थी। दबिश देने पर वहां 21 लाख 88 रुपए मिले जिसका दुकानदार व उनका पुत्र कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इससे धारा 102 के तहत रुपए जब्त कर जांच की जा रही है।