अभिनेत्री तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में पुलिस का लव जिहाद में हत्या से इनकार, कहा- फांसी लगने से दम घुटने के कारण हुई मौत
तुनिषा सुसाइड मामले की जांच जारी है। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के आधार पर उसकी मौत दम घुटने के कारण होना बताई है। लव जिहाद व हत्या की बात से इनकार किया है।
एसीएन टाइम्स @ मुंबई । अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कहा है कि यह लव जिहाद का मामला नहीं है। अभिनेत्री की मौत फांसी लगने से दम घुटने के कारण हुई है। तुनिषा के गर्भवती होने की बात से भी पुलिस ने इनकार किया है। मामले में 4 दिन की रिमांड पर सौंपे गए अभिनेता शिजान मोहम्मद खान से पूछताछ जारी है।
बहुचर्चित तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले को 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। इस बीच तुनिषा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। मुंबई पुलिस के ACP चंद्रकांत जाधव ने मीडिया से बात की। उनके अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट है मौत फंदे से लटकने के कारण हुई। पुलिस ने शीजान खान को कोर्ट में पेश किया था। हमने 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, 4 दिन की मिली है। तुनिषा की मां वनिता की शिकायत के आधार पर शीजान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज है। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में पता चला है कि तुनिषा ब्रेकअप के कारण बुरी तरह टूट गई थीं। इसके चलते ही उन्होंने आत्महत्या की। पुलिस के मुताबिक जांच में अभी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है जिससे यह लव जिहाद का मामला साबित हो। हत्या के मामले की जांच नहीं बनती।
पुलिस का कहना है कि, अभी तक तो यही लग रहा है कि तुनिषा ब्रेकअप के कारण काफी दुखी थी। इसलिए उसने शिजान के मेकअप रूम में जाकर आत्महत्या की। जांच चल रही है, जब तक कुछ नया नहीं आता, कुछ नहीं कहा जा सकता। तुनिषा के परिवार वालों से पूछताछ करना है। शीजान का मोबाइल जब्त किया है जो जांच का हिस्सा है। वारदात के वक्त शो के सेट पर मौजूद तमाम लोगों से पूछताछ करेगी। तुनिषा के को-स्टार पार्थ जुत्थी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
मोच आने पर बांधी थी क्रैप बैंडेज, वही बन गया फंदा
जांच में स्पष्ट हुआ है कि तुनिषा जिस क्रैप बैंडेज से बने फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी वह कुछ दिन पूर्व हाथ में मोच आने पर उसने बांधा था। यही क्रैप बैंडेज उसकी फांसी का फंदा बन गया। अभी यह पता नहीं चला है कि हाथ मोच किस कारण से आई थी।
यह भी देखें... ‘अलीबाबा’ की ‘मरियम’ अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने लगाई फांसी, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में को-एक्टर शीजान खान गिरफ्तार
अपनी जिंदगी की हर घटना की सार्वजनिक
View this post on Instagram
'अली बाबा' की मरियम फेम अभिनेत्री तुनिषा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर मौत के कुछ घंटे पहले तक भी अपने वीडियो और फोटो शेयर किए। इनमें अपने परिवार और साथी कलाकारों के अलावा को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान के साथ की रील्स और तस्वीरें भी शामिल हैं। मम्मी वनिता शर्मा, नाना-नानी और मामी व भाई के साथ के फोटो और वीडियो भी उपलब्ध हैं जिनमें उनके मस्तमौला होने की पुष्टि होती है। ऐसी हंसमुख कलाकार के अपने ही सह-कलाकार शीजान खान के मेकअप रूम में जाकर फांसी लगाने की वजह लोगों की समझ नहीं आ रही है।
‘आपकी यादें मुझे मुस्कुराने के लिए हैं...’
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर शेयर एक फोटो में वे अपने पापा की गोद में काजू कतली खाती दिखाई दे रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा- आपके बिना जीवन अधूरा है लेकिन आपकी यादें इसे पूरा करती हैं। कितने ही लंबे-लंबे पैराग्राफ लिख लूं लेकिन आपके लिए मेरे प्यार को बयां नहीं किया जा सकता.... मैं आपसे प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी। तआप हमें छोड़ कर चले गए लेकिन आपकी यादें अभी भी मुझे मुस्कुराने के लिए हैं ...।
मां के कारण अपने पैरों पर खड़ी हो सकीं तुनिषा
View this post on Instagram
4 जनवरी, 2017 की एक पोस्ट में तुनिषा लिखा, कि- ‘उस समय जब मेरे बर्थडे वाले दिन मुझे आशीर्वाद देने के लिए दोनों थे, हालांकि मुझे पता है कि पापा आप अभी भी मुझे कहीं से देख रहे हैं, आप हमेशा मेरे साथ हैं, काश ! आप दोनों मेरे पास होते, लेकिन मैं धन्य हूं कि मुझे एक मां मिली है, जो दोनों भूमिकाएं निभाती है। लव यू मां, आपको हर चीज के लिए धन्यवाद। एक दिन था जब मुझे केक काटने के लिए कुर्सी पर खड़ा होना पड़ा था और आज मैं उनकी वजह से अपने पैरों पर खड़ी हूं।'