‘अलीबाबा’ की ‘मरियम’ अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने लगाई फांसी, आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में को-एक्टर शीजान खान गिरफ्तार
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या से उनके प्रशंसकों में मायूसी है। महज 20 साल की उम्र में प्यार में में धोखा खाने वाली इस अदाकारा के यूं चले जाने से सभी स्तब्ध हैं।
एसीएन टाइम्स @ मुंबई । टीवी सीरियल ‘अलीबाबा’ की ‘मरियम’ (तुनिषा शर्मा) ने एक्टर शीजान मोहम्मद खान के मैकअप रूम में फांसी लगाकर जान दे दी। माना जा रहा है कि अपने ब्रेकअप से खिन्न होकर तुनिषा ने यह कदम उठाया। परिजन ने शीजन पर तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी सह कलाकार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से 4 दिन की रिमांड पर भेजने के आदेश हुए हैं।
टीवी कलाकार तुनिषा शर्मा हमारे बीच नहीं रहीं। महज 20 वर्षीय तुनिषा ने 24 दिसंबर दोपहर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उन्होंने आत्महत्या के लिए क्रैप बैंडेज से फंदा बनाकर अलीबाबा के सेट पर सह-कलाकार शीजान खान के मैकअप रूम में फांसी लगाई। परिजन और सहकलाकारों के अनुसार तुनीषा शीजान के काफी करीब थीं और दोनों में अफेयर था। इसकी पुष्टि तुनिषा की इंस्टाग्राम पर मौजूद दोनों की रील्स और फोटो से होती है। तुनिषा की मां ने भी इसे सही बताया है। उनके अनुसार 15 दिन पूर्व ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था तब तुनिषा ने कहा था कि शीजन से उसका ब्रेकअप हो गया है, उसने उसे धोखा दिया है। इससे अभिनेत्री काफी दुखी थी।
View this post on Instagram
परिजन का आरोप है कि तुनिषा ने शीजान खान से ब्रेकअप होने से दुखी होकर ही आत्महत्या की है। उन्होंने शीजान पर उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप भी लगाया। इसके चलते पुलिस ने शनिवार देर रात ही शीजन को गिरफ्तार कर लिया और रविवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश हुए। पुलिस मामले में तुनिषा और शीजान के अन्य सह-कलाकारों से भी पूछताछ कर रही है।
लव जिहाद और गर्भवती होने की भी उठी बात
तुनिषा आत्महत्या मामले में लव जिहाद व हत्या की बात भी हो रही है। इसी वजह अभिनेत्री की शिजान के मैकअप रूम में मौत होना है। फिर तुनिषा ने आत्महत्या से महज एक घंटे पहले ही इसी लोकेशन पर एक वीडियो बनाया था जिसमें वह काफी खुश थी। यह भी अभिनेत्री गर्भवती होने की शंका भी जताई गई है।
कहीं खुशी - कहीं गम
तुनिषा का जन्म 4 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। तुनिशा को लोग तनु भी पुकारते थे। उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफई खुशनुमा थी। हालांकि पर्सनल लाइफ में वे बहुत खुश नहीं थी। इसकी प्रमुख वजह कम उम्र में अपने पिता को खोना था।
पिता की कमी से वे कितनी दुखी थीं और वे उन्हें कितना याद करती थीं यह उनके सोशल मीडिया पर पिता के साथ शेयर की गई फोटो पुष्टि करती हैं।
इन फिल्मों और धारावाहिकों में की अदाकारी
उन्होंने धारावाहिक 'महाराणा प्रताप' से करियर की शुरुआत की थी। कई धारावाहिकों और फिल्मों में भी अभिनय किया।उन्होंने फिल्म ‘बार बार देखो’, ‘फितूर’, ‘कहानी 2’ और ‘दबंग 3’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इसके अलावा वे अलीबाबा दास्तान-ए-काबुल धारावाहिक से ज्यादा लोकप्रिय हुईं। इसके अलावा उन्होंने ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’, ‘गब्बर पूंछवाला’, ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’, ‘इंटरनेट वाला लव’ और ‘इश्क सुभानअल्लाह’ जैसे धाराविकों में सशक्त भूमिकाएं निभाईं।