रक्तदान महादान : डॉक्टर्स डे (1 जुलाई) को रक्तदान कर सेलिब्रेट करेंगे रतलाम के डॉक्टर, 151 यूनिट रक्तदान का रखा लक्ष्य, आप भी करें यह महादान

रतलाम के डॉक्टरों द्वारा डॉक्टर्स डे के मौके पर रक्तदान किया जाएगा। डॉक्टरों ने सभी नगरवासियों से भी रक्तदान करने का आह्वान किया है।

रक्तदान महादान : डॉक्टर्स डे (1 जुलाई) को रक्तदान कर सेलिब्रेट करेंगे रतलाम के डॉक्टर, 151 यूनिट रक्तदान का रखा लक्ष्य, आप भी करें यह महादान
डॉक्टर्स डे (1 जुलाई) को आयोजित होगा रक्तदान शिविर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 1 जुलाई डॉक्टर्स डे मनाया जाएगा। इस दिन को रतलाम के डॉक्टर मानव सेवा के लिए समर्पित करते हुए रक्तदान करेंगे। इसमें आप भी रक्तदान कर महादान के महायज्ञ में आहुति दे सकते हैं।

1 जुलाई (डॉक्टर्स डे) पर मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, नर्सिंग ऑफिसकर एसोसिएशन एवं एम. आर. एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक और ब्लड बैंक पर आयोजित होगा। मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. भारत निनामा ने बताया शिविर में 151 यूनिट रक्तदान करने और कराने का लक्ष्य रखा गया है। शिविर को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभियान चलाकर रक्तदान करने वालों की सहमति ली जा रही है।

आप भी कर सकते हैं रक्तदान

डॉ. निनामा के अनुसार संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे शिविर में कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। अतः ज्यादा से ज्यादा रक्तदान कर सेवा को समर्पित डॉक्टर्स डे की सार्थकता साबित करें। एक यूनिट रक्तदान कर हम तीन जानें बचा सकते हैं। रक्त में पाए जाने वाले तीनों तत्वों का पृथक्कीकरण कर वे जरूरतमंदों को चढ़ाए जा सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है। इससे किसी प्रकार की कमजोरी भी नहीं आती है। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का निर्माण हो सकता है।

इन्होंने किया आह्वान

शिविर को सफल बनाने का आह्वन डॉ. भरत सिंह निनामा (अध्यक्ष- मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन), डॉ. अभिषेक अरोरा (सचिव- मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन), डॉ. योगेंद्र सिंह चाहर (अध्यक्ष- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), डॉ. देवेंद्र चौहान (सचिव-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), डॉ. प्रवीण बघेल (अध्यक्ष- मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन), मीना पाटिल (अध्यक्ष- नर्सिंग एसोसिएशन), अश्विनी शर्मा (अध्यक्ष- मेडिकल रिप्रेन्टेटिव एसोसिएशन) ने किया है।