कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों ने गरीब कल्याण योजना के सम्मेलन को बताया आचार संहिता का उल्लंघन, जिला निर्वाचन अधिकारी बोले- शिकायत गलत

गरीब कल्याण योजना के तहत मंगलवार को शहर में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उलंल्घन बताया और जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की। जांच में शिकायत गलत पाई गई।

कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों ने गरीब कल्याण योजना के सम्मेलन को बताया आचार संहिता का उल्लंघन, जिला निर्वाचन अधिकारी बोले- शिकायत गलत
रतलाम में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत।

कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी से की थी सम्मेलन की जांच की मांग

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । गरीब कल्याण योजना के तहत बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में आयोजित सम्मेलन सवालों में घिर गया है। कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों ने सम्मेलन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी से जांच की मांग की थी। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जांच में शिकायत गलत पाई गई है।

शहर के पूर्व उप महापौर एडवोकेट सतीश पुरोहित सहित कांग्रेस के अन्य पूर्व पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यवंशी एवं एसपी तिवारी को लिखित शिकायत दी। इसमें बताया कि मप्र में पंचायत चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित के जा चुकी हैं। 29 मई से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। बावजूद 31 मई (मंगलवार) को रतलाम जिले की रतलाम जनपद में गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी मतदाताओं को सम्मेलन में सम्मिलित किया गया। उन्हें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखा कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया। यह शासकीय कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा किया गया आदर्श आचार संहा का खुला उल्लंघन है। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं फोटो देख कर जांच करने और दोषी अधिकारी/कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों पर नियमानुसार कार्रवाई कर आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने की मांग की। शिकायती पत्र सौंपने के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ व अन्य मौजूद रहे।

मामले में पूर्व उप महापौर एडवोकेट सतीश पुरोहित ने बताया कि आयोजन बरबड़ हनुमान मंदिर के सामने स्थित विधायक सभागृह में किया गया। यह स्थान बरबड़ ग्राम पंचायत क्षेत्र से लगा हुआ है। पास ही में बंजली पंचायत भी है। आयोजन में शहरी मतदाताओं के साथ ही बरबड़ और बंजली क्षेत्र के ग्रामीण मतदाता भी शामिल हुए जिन्हें गरीब कल्याण योजना के नाम पर प्रलोभन दिया गया। इसक चलते ही उक्त शिकायत की गई। शिकायत की प्रति भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मप्र निर्वाचन आयोग भोपाल को भी प्रेषित की गई है।

शिकायत गलत, नगर में आचार संहिता लागू नहीं है

गरीब कल्याण योजना के सम्मेलन को लेकर एक शिकायत प्राप्त की गई थी। इसकी जांच कराई गई लेकिन वह गलत पाई गई। जहां आयोजन हुआ वह रतलाम नगर की सीमा के अंदर होकर नगर निगम द्वारा बनवाया गया है। अभी नगर में आचार संहिता लागू नहीं है।

नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रतलाम