विद्यालय से लेकर शिवालय तक चोरों का राज, सेफायर स्कूल परिसर से आभूषण व रुपए तो अनादि कल्पेश्वर मंदिर से दानपात्र चुरा ले गए
जिले में चोर रोज पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान रतलाम शहर के एक स्कूल परिसर में तो आलोट में प्रसिद्ध अनादि कल्पेश्वर मंदिर में चोरी हो गई। चोरों ने एक घर से नकदी, सोयाबीन और एलईडी भी चुराई।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। रतलाम शहर के एक स्कूल और आलोट स्थित प्रसिद्ध अनादि कल्पेश्वर मंदिर में चोरी हो गई। स्कूल परिसर स्थित घर से जेवर और रुपए तथा मंदिर से दान पात्र चुरा ले गए। चोरों ने एक घर को भी निशाना बनाया जहां से वे सोयाबीन, नकदी व अन्य सामान ले उड़े।
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार आलोट थाना क्षेत्र के श्री अनादी कल्पेश्वर मंदिर परिसर धरोला में बीती रात 9 से सुबह 6 बजे के दौरान चोरी हो गई। अरुण पिता शम्भुलाल रावल ने पुलिस को बताया कि चोर मंदिर का दान पात्र (गल्ला) चुरा ले गए। दान पात्र में करीबन 20 हजार रुपए की दान राशि होने का अऩुमान है। आलोट थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इधर, जिला मुख्यालय पर औद्योगिक क्षेत्र थानांतर्गत बरबड़-बंजली स्थित सेफायरस्कूल परिसर में भी चोरी हो गई। यहां संस्था की अमृत कुंवर पति जालमसिंह निवासी सेफायर स्कूल परिसर बरबड़ ने बताया वारदात 23 जनवरी की रात हुई। उन्होंने बताया चोर उनके घर का ताला तोड़ कर अंदर आलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण तथा 10 हजार रुपए चुरा ले गए। औद्योगिक क्षेत्र थाने पर केस दर्ज किया गया।
इसी तरह ताल में चोरों ने रामचंद्र पिता चुन्नालील शर्मा (80) के राजेंद्र मार्ग स्थित मकान पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने वारदात में अरनिया गांव निवासी अर्जुन, कृपाल और राहुल पर शक जताया। शर्मा के अनुसार चोर उनके घर का ताला तोड़ कर एक एलईडी टीवी, 88 हजार 500 रुपए तथा सोयाबीन से भरे दो कट्टे चुरा ले गए। पुलिस ने इस आधार पर तीनों संदेहियों को विरुद्ध चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।