सज रही 'बुंदेलखंड की अयोध्या' : रामलला के लिए एक लाख दीपों से जगमगाएगा ओरछा का रामराजा मंदिर, मां बेतवा की आरती और भजन भी होंगे

अयोध्या में होने वाली रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में भी उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है। यहां स्थित रामराजा का मंदिर 1 लाख दीपों से रोशन होगा।

सज रही 'बुंदेलखंड की अयोध्या' : रामलला के लिए एक लाख दीपों से जगमगाएगा ओरछा का रामराजा मंदिर, मां बेतवा की आरती और भजन भी होंगे
बुंदेलखंड की अयोध्या यानी ओरछा में स्थित रामराजा का मंदिर जहां 22 जनवरी को 1 लाख दीपक रोशन किए जाएंगे।

एसीएन टाइम्स @ ओरछा । उधर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो इधर बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से प्रसिद्ध ओरछा में खास तैयारियां हो रही हैं। यहां स्थित रामराजा का मंदिर एक लाख दीपों से जगमगाएगा। इसकी तैयारी हो चुकी है।

अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा नवनिर्मित राम जन्मभूमि मंदिर में होने जा रही है। इस दिन को खास बनाने के लिए देश और दुनिया में जोरों पर तैयारियां हो रही हैं। इसी तारतम्य में बुंदेलखंड की अयोध्या यानी ओरछा के श्री रामराजा मंदिर में भी उत्सव मनाने की तैयारी हो रही है। मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया जाएगा। मंदिर के बाहर अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा मोहत्सव का बड़ी एलईडी पर सीधा प्रसारण होगा।

कंचना घाट पर रोशन होंगे दीपक

इस खास मौके पर भजन संध्या होगी जिसमें बुंदेलखंड के संगीत कलाकार प्रस्तुति देंगे। ओरछा में मां बेतवा नदी के कंचना घाट पर एक लाख दीपक रोशन किए जाएंगे। यहीं मैया बेतवा की आरती भी होगी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्सव और भजन संध्या में विशेष रूप से शामिल होंगे। आयोजन के प्रसाद वितरित होगा। आयोजन को भव्यता देने के लिए तैयारियां अंतिम दौर मे हैं। नगर की व्यापक रूप से सफाई भी की जा रही है।