पीएम मोदी मप्र में चुनाव प्रचार अभियान की 4 नवंबर को रतलाम से करेंगे शुरुआत, सीएम और 9 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी रहेंगे, यातायात प्लान भी जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम आ रहे हैं। वे यहां रतलाम, उज्जैन और धार जिले के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बंजली मैदान पर होगी आमसभा, आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत रतलाम से करेंगे। वे भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने 4 नवंबर को रतलाम आएंगे। सभा बंजली मैदान पर दोपहर 01.00 बजे होगी। सभा में मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं रतलाम, उज्जैन एवं धार जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों के के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। इधर, आयोजन को लेकर यातायात पुलिस ने पार्किंग, नो व्हीलकल जोन और यातायात डायवर्शन प्लान भी जारी किया है।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए बंजली मैदान में विशाल पंडाल बनाया गया है। सभा में रतलाम जिले से शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप, ग्रामीण प्रत्याशी मथुरालाल डामर, सैलाना प्रत्याशी संगीता चारेल, जावरा प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, आलोट प्रत्याशी डॉ. चिन्तामणि मालवीय, उज्जैन जिले के महिदपुर विधानसभा प्रत्याशी बहादुरसिंह चौहान, नागदा-खाचरौद विधानसभा प्रत्याशी डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान, बड़नगर प्रत्याशी जितेन्द्र पण्ड्या एवं धार जिले के बदनावर विधानसभा प्रत्याशी राजवर्धनसिंह दत्तीगांव उपस्थित रहेंगे।
भाजपा के रतलाम जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, उज्जैन जिलाध्यक्ष बहादूरसिंह बोरमुण्डला, धार जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी, संभाग प्रभारी जीतू जिराती, जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, सांसद गुमानसिंह डामोर, सुधीर गुप्ता, अनिल फिरोजिया, छतरसिंह दरबार, जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, महापौर प्रहलाद पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी एवं सभा प्रभारी जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय एवं निर्मल कटारिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जन से जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।
रतलाम में सभा गर्व की बात
जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव हेतु प्रधानमंत्री की पहली सभा रतलाम में हो रही है, जो जिले के लिए गर्व की बात है। इसमें रतलाम, उज्जैन एवं धार जिलों से विधानसभा प्रत्याशियों के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचेंगे। सभा स्थल पर महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था रहेगी। भारतीय जनता पार्टी ने निर्धारित समय से पूर्व ही आगंतुकों से स्थान ग्रहण करने की अपील की है।
4 नवंबर को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक यह रहेगी यातायात व्यवस्था
04 को प्रधानमंत्री मोदी के रतलाम प्रवास के दौरान ग्राम बंजली हवाई पट्टी के पास होने वाली आमसभा के लिए रतलाम यातायात पुलिस ने यह व्यवस्था बनाई है। इसमें नो व्हीकल जोन, यातायात डायवर्शन और पार्किंग का प्लान शामिल है। यह व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगी। यदि आप सभा शामिल होने आ रहे हैं या कहीं अन्य जगह आ या जा रहे हैं तो इस यातायात प्लान को पढ़ लें और समझ लें ताकि आपको कोई परेशानी न हो।
1. मेडिकल कॉलेज बंजली तिराहे (फन्टा) से लेकर हवाई पट्टी (लगभग दूरी 1 कि.मी) तक नो व्हीकल झोन रहेगा जिसमे समस्त प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। समस्त नागरिकों से अपील है कि परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें।
2. जावरा, ताल एवं नामली की ओर से आमसभा हेतु आने वाले समस्त नागरिको के लिए पार्किंग P-13 व P-14 में व्यवस्था कि गई है जो कि नामली से पंचेड-पलसोडा होते हुए पार्किंग स्थान तक पहुचेंगे।
3. रतलाम शहर से सैलाना व बाँसवाड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन सालाखेडी, जावरा अण्डर ब्रिज, प्रताप नगर पुलिया होकर फोरलेन मार्ग से होते हुए नामली पंचेड फंटा से ग्राम पंचेड ग्राम धामनोद होते हुए सैलाना, बासवाड़ा की ओर जाएंगे।
4. सैलाना-बाँसवाड़ा की ओर से रतलाम शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन धामनोद से नामली पंचेड़ फन्टा होते हुए फोरलेन मार्ग से जावरा अथवा सातरुण्डा की ओर जा सकेंगे।
5. नीमच-जावरा की तरफ से आने वाले बसों का पंचेड नामली से सैलाना धामनोद की ओर डायवर्ट कर पलसोडा ग्राम की पार्किंग P-13 व निमंत्रण कालोनी की P-15 में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
6. रावटी, शिवगढ, बाजना से आने वाले वाहनो की पार्किंग रमेश रेती गिट्टी प्लांट P-2 व P-3में पार्किंग व्यवस्था की गई है।
7. उज्जैन, इन्दौर, धार, झाबुआ की ओर से आने वाली बसों का रतलाम से सालाखेड़ी चौकी होते हुए सेजावता फंटा से बंजली फंटा की ओर लाकर एसएफ लाईन पार्किंग P-6, एसएफ लाईन के सामने पार्किंग P-5, सियाराम जिनिंग मिल पार्किंग P-9, माँ आशापुरा होटल पार्किंग P-07 व माँ आशापुरा होटल के सामने P-08 में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
8. कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी चार पहिया व दो पहिया वाहन को परशुराम विहार पार्किंग P-1, P-4, P-7, P-,9, व P-11 में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
9. सैलाना तरफ से कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी चार पहिया व दो पहिया वाहन को पार्किंग P-12 व P-14 में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
10. VIP तथा पुलिस प्रशासन के वाहनों की पार्किंग P-1 में पार्किंग व्यवस्था की गई है।