अखण्ड ज्ञान आश्रम में पौडशी भंडारे के साथ हुआ संत दर्शन और सत्संग, स्वामी देवस्वरूपानन्दजी का पट्टाभिषेक भी हुआ

महामंडलेश्वर स्वामी श्री स्वरूपानंदजी के निर्वाण पौडशी का आयोजन हुआ। इस मौके पर श्री देवस्वरूपानंद जी का पट्टाभिषेक भी किया गया।

अखण्ड ज्ञान आश्रम में पौडशी भंडारे के साथ हुआ संत दर्शन और सत्संग, स्वामी देवस्वरूपानन्दजी का पट्टाभिषेक भी हुआ
पोडषी के दौरान देवस्वरूपानंद जी का पट्टाभिषेक करते संतजन और आशीर्वाद लेते विधायक चेतन्य काश्यप।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के सैलाना बस स्टैंड स्थित अखण्ड ज्ञान आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी श्री स्वरूपानंदजी महाराज के प्रभु मिलन पश्चात निर्वाण पौडशी का आयोजन किया गया। इसमें संत दर्शन और सत्संग का महासंगम हुआ। आश्रम के उत्तराधिकारी पट्ट शिष्य स्वामी श्री देवस्वरूपानन्दजी महाराज का पट्टाभिषेक भी किया गया। विधायक चेतन्य काश्यप ने साधु-संतों के दर्शन-वंदन कर आशीर्वाद लिया।

सुबह गीता पाठ और भजन श्रद्धांजलि हुई। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें असंख्य भक्त शामिल हुए। भानपुरापीठ के शंकराचार्य श्री ज्ञानानंदजी महाराज और महामंडलेश्वर श्री चिदम्बरानंद सरस्वती महाराज, स्वामी श्री चेतन स्वरूपजी (इंदौर), स्वामी श्री सुविद्यानंदजी (हरिद्वार), स्वामी श्री सोमानंदजी (मंदसौर), स्वामी श्री गिरीशानंदजी (मंदसौर), स्वामी श्री चिन्मयानंदजी (जोधपुर), स्वामी श्री वीतरंगानंदजी (ओंकारेश्वर) मंचासीन रहे।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, अनिल झालानी, मुन्नालाल शर्मा, रतनलाल ठेकेदार, सतीश झंवर, जयवंत कोठारी, मनोज शर्मा, विनोद यादव, हेमंत राहोरी, विपिन पोरवाल आदि उपस्थित रहे।