अध्यापक फिर भरेंगे हुंकार : 11 जून को प्रदेश के सभी जिलों में पेंशन परिवर्तन महारैली निकालकर करेंगे प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे

पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए प्रदेश भर के अध्यापक शिक्षक संवर्ग 11 जून को मप्र के प्रत्येक जिले में पेंशन परिवर्तन महारैली निकाल अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करेंगे।

अध्यापक फिर भरेंगे हुंकार : 11 जून को प्रदेश के सभी जिलों में पेंशन परिवर्तन महारैली निकालकर करेंगे प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे
पेंशन परिवर्तन महारैली 11 जून को।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । पुरानी पेंशन लागू करने के लिए अध्यापक शिक्षक संवर्ग का संघर्ष जारी है। 11 जून (रविवार) को एक बार फिर आवाज बुलंद की जाएगी। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेशभर में पेंशन परिवर्तन महारैलियां निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे।

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को 11 जून को निकलने वाली पेंशन परिवर्तन महारैली की तैयारी को लेकर निर्देशित किया है। उन्होंने बताया अध्यापक शिक्षक संवर्ग के हितार्थ अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पेंशन परिवर्तन महारैली आयोजित करने का आह्वान किया गया है। अतः सभी जिला इकाइयां रविवार को रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर अथवा उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपें।

ये सभी संगठन होंगे प्रदर्शन में शामिल

प्रांताध्यक्ष पटेल ने कहा है कि उक्त रैली में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के समस्त पदाधिकारी, आजीवन सदस्य और समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथी अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। बता दें कि, इस आंदोलन में प्रांतीय शिक्षक संघ मप्र, राज्य शिक्षक संघ, राज्य शिक्षक कांग्रेस, शासकीय शिक्षक संगठन और आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मप्र शामिल है और अपनी मांगों को लेकर संयुक्त रूप संघर्ष करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है।