फोटोग्राफी : स्व. रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए फोटो आमंत्रित, ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली व रोटरी क्लब रतलाम कर रहा आयोजन

अगर आप प्रोफेशनल या शौकिया फोटोग्राफी करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होकर आप पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।

फोटोग्राफी : स्व. रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए फोटो आमंत्रित, ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली व रोटरी क्लब रतलाम कर रहा आयोजन
फोटोग्राफी प्रतियोगिता।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली व रोटरी क्लब रतलाम द्वारा फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा स्व. रामचंद्र मीना पोरवाल की स्मृति आयोजित की जा रही है। इसके लिए प्रविष्टि के रूप में फोटो आमंत्रित किए गए हैं।

प्रतियोगिता संयोजक राकेश पोरवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष दीप्ति कोठारी व सचिव सोनल लखानी ने बताया कि प्रतियोगिता 6 वर्गों में आयोजित की जा रही है। वर्ग 1 स्कूली छात्रों के लिए, वर्ग 2 महाविद्यालयीन छात्रों के लिए, वर्ग 3 महिलाओं के लिए, वर्ग 4 पुरुषों के लिए, वर्ग 5 प्रोफेशनल फोटोग्राफरों के लिए तथा वर्ग 6 मोबाइल से फोटोग्राफी के लिए रहेगा।

यहां जमा कराना होंगे फोटोग्राफ

पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने द्वारा खींचे गए फोटो की 8×12 साइज की फोटो प्रिंट करवाकर रतलाम के दोबत्ती चौराहा स्थित पोरवाल फोटोज (त्रिमूर्ति स्वीट्स के ऊपर) पर जमा करवाने होंगे। प्रतियोगिता में केवल वही फोटो स्वीकार किए जाएंगे जो प्रतिभागी ने स्वयं खींचें हों। फ़ोटो में फोटोशॉप से किसी प्रकार की एडिटिंग नहीं होनी चाहिए। फोटो 1 वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। 23 जून तक खीचें गए फोटो ही मान्य किए जाएंगे।

प्रविष्टि की आखिरी तारीख 8 अगस्त

प्रतियोगिता में प्रविष्टि जमा कराने का अखिरी तारीख 8 अगस्त है। प्रतियोगिता के निर्णायक रंगकर्मी कैलाश व्यास, आर्टिस्ट दीपाली मूंदड़ा, फोटोग्राफर रविशंकर गुप्ता तथा सविता तिवारी रहेंगे। विजेता प्रतियोगियों को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मानित किया जाएगा।