रतलाम चैम्पियन लीग (RCL) - 2024 टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आतिशबाजी के साथ हुआ भव्य शुभारंभ

रतलाम चैम्पियन लीग का आतिशबाजी के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन हुए दो मैचों में हाट रोड सुपर किंग्स और किलर ने अपने-अपने मैच जीते।

रतलाम चैम्पियन लीग (RCL) - 2024 टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आतिशबाजी के साथ हुआ भव्य शुभारंभ
आरसीएल 2024 के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट करते आयोजन समिति के पदाधिकारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति ट्रॉफी उन्हीं के आदर्शों का अनुसरण कर आयोजित की जा रही है। स्व. ठाकरे के आदर्शों पर चलते हुए आज की युवा पीढ़ी खेलों में भी आगे बढ़ रही है। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में भी अनुशासन का उदाहरण पेश कर रहे हैं।

यह बात पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने नेहरू स्टेडियम में कही। वे यहां वे श्री सज्जन क्रिकेट क्लब एवं केशव स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति क्रिकेट ट्रॉफी के शुभारंभ अवसर पर कही। आयोजन को पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद संरक्षक राष्ट्रीय गौ सेवा संघ भारत के संरक्षक एवं पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद जी ने भी संबोधित किया और आयोजकों और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

महापौर प्रह्लाद पटेल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब किसी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद जी जैसे संतों द्वारा किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी संबोधित किया। उपाध्याय ने कहा में कुशाभाऊ ठाकरे स्पर्धा से वर्षों से रतलाम के खिलाड़ियों को बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म मिला। यहां से निकलकर अनेक खिलाड़ियों ने रतलाम का नाम रोशन किया।

हाट रोड सुपर किंग्स ने जीता पहला मैच

प्रतियोगिता की जानकारी संयोजक विकास कोठारी, यतेंद्र भारद्वाज एवं जयेश राठौर ने दी। उन्होंने बताया कि स्पर्धा के प्रारंभ में सभी टीमों द्वारा राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी की गई। प्रथम मैच हाट रोड सुपर किंग्स और ब्लैक पैंथर के मध्य खेला गया जिसमें ब्लैक पैंथर ने 10 ओवर में 69 का लक्ष्य दिया। इसे 7 ओवर में ही हाट रोड सुपर किंग्स ने लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। हाट रोड सुपर किंग्स के रफीक ने छक्के ओर चौके की बरसात कर आरसीएल का पहला अर्ध शतक लगा कर टीम को विजय दिलाई।

दूसरे मैच में किलर टीम रही विजेता

दूसरा मैच रतलाम टाइटंस ने और किलर के मध्य खेला गया किलर ने 103 का लक्ष्य दिया। रतलाम टाइटन 75 रन पर ऑल आउट हो गई। रोचक मुकाबल में किलर विजेता रही। दोनों मैचों के मैन ऑफ द मैच स्व. श्यामा महेंद्र ओझा द्वारा 500 रुपए का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।

आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भी प्रदान किए गए। योगेंद्र सिंह जादौन, अजय मालाकार, प्रशांत व्यास, अमित गेहलोद, पायलेट पुरोहित (श्री सज्जन क्रिकेट क्लब) के मार्गदर्शन में मैच हुए। स्कोरर दिग्विजय सिंह व अंपायर बाबू ओर टोनी रहे। संचालन मनीष शर्मा ने किया। आभार भाजपा नेता दिनेश राठौड़ ने माना।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा नेता महेंद्र कोठारी, मनीष शर्मा, दिनेश राठौड़, संजय शर्मा, देवशंकर पांडेय, राजेंद्र राठौर, सुरेंद्र जोशी, प्रिंस बन्ना, दीपक मईड़ा, डॉ. आशीष तिवारी, वैभव जाट, गौरव जाट, फिरोज खान, चेतन शर्मा, नीरज परमार, अभिषेक पटेल, मुकेश राठौर, संजय कोठारी उपस्थित रहे।