तहसील स्तरीय राइफल शूटिंग स्पर्धा में खिलाड़ियों ने भेदे लक्ष्य, अब 28 अगस्त को होने वाली जिला स्तरीय स्पर्धा में लगाएंगे निशाना

तहसील स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में लक्ष्य भेद कर विद्यार्थियों ने 28 अगस्त को होने वाली जिला स्तरीय स्पर्धा के लिए अपनी जगह बनाई।

तहसील स्तरीय राइफल शूटिंग स्पर्धा में खिलाड़ियों ने भेदे लक्ष्य, अब 28 अगस्त को होने वाली जिला स्तरीय स्पर्धा में लगाएंगे निशाना
तहसील स्तरीय शूटिंग स्पर्धा में राइफल से लक्ष्य साधते खिलाड़ी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके तह तहसील स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सगोद रोड स्थित जैन पब्लिक स्कूल में किया गया। इसमें चयनित विद्यार्थी 28 अगस्त को होने वाली जिला स्तरीय स्पर्धा में प्रदर्शन करेंगे।

तहसील स्तरीय स्पर्धा के मुख्य अतिथि जिला संयोजक दीपेंद्र सिंह ठाकुर रहे। अध्यक्षता जैन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य जागृति पौराणिक ने की। स्पर्धा में सर्वप्रथम संस्था द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने राइफल शूटिंग स्पर्धा में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगित में सीएम रइस विनोबा हायर सेकंडरी स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल, निर्मला कॉन्वेंट, श्री गुरु तेग बहादुर, बोधि इंटरनेशनल, श्री चैतन्य, रतलाम पब्लिक स्कूल, हिमालय, सेंट जोसफ कॉन्वेंट आदि स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपने लक्ष्य भेदकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान सुनिश्चित किया। जिला स्तरीय स्पर्धा का आयोजन 28 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगा। इसमें चयनित होने वाले खिलाड़ी संभाग स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

ये रहे उपस्थित

आयोजन में राजेश कोठरी, महेंद्र शुक्ला, प्रहलाद बैरागी, वीरेंद्र गुर्जर, निमित शर्मा, रोहित मालवीय, वैभव सिंह, भूपेंद्र सिंह, सैम्युल जॉर्ज, श्वेता डोडिया, नवीन पंवार, शाकिर शेख आदि उपस्थित रहे। संचालन अशोक व्यास ने किया। आभार विद्यालय उप प्राचार्य राकेश नागदा ने माना।