राजस्थान एटीएस की रतलाम में सर्चिंग : जयपुर को दहलाने की साजिश के मास्टर माइंड इमरान के पोल्ट्री फॉर्म से मिला 4 बोरे संदिग्ध पदार्थ, विस्फोटक होने का अनुमान
निंबाहेड़ा में रतलाम के तीन संदिग्ध आतंकियों के पकड़ने जाने के बाद से राजस्थान व मप्र एटीएस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है। आरोपियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आरोपियों और उनके साथियों की काफी सक्रियता से तलाश की जा रही है। इसी सिलसिले में राजस्थान एटीएस ने रतलाम में मास्टर माइंड इमरान के ठिकाने पर सर्चिंग की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अमन के दुश्मन और गुलाबी नगरी जयपुर को बम धमाकों से दहलाने की सजिश रचने वालों के नेटवर्क का पता लगाने की कार्रवाई जारी है। राजस्थान और मप्र एटीएस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अब तक मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राजस्थान एटीएस मंगलवार शाम साजिश के मास्टर माइंड और अलसुफा के सदस्य इमरान के रतलाम स्थित पोल्ट्री फॉर्म पहुंची। यहां रतलाम के दो राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में पोल्ट्री फॉर्म पर खुदाई कर 4 बोरे संदिग्ध पदार्थ जब्त किए जाने की खबर है। इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान एटीएस की टीम मंगलवार शाम कट्टरपंथी संगठन अलसुफा के सदस्य इमरान के रतलाम शहर से लगे जुलवानिया स्थित पोल्ट्री फॉर्म पहुंची। इससे पहले एटीएस ने रतलाम जिला प्रशासन से सर्चिंग की कार्रवाई और जब्ती के दौरान गवाह के रूप मौजूद रहने के लिए दो राजपत्रित अधिकारियों को साफ भेजने का अनुरोध किया। राजपत्रित अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्थान एटीएस ने इमरान के पोल्ट्रीफॉर्म की सर्चिंग की। सूत्र बताते हैं कि एटीएस ने पोल्ट्रीफॉर्म परिसर की खुदाई कर करीब चार बोरे संदिग्ध पदार्थ जब्त किया। उक्त पदार्थ का वजन भी किया गया और एफएसएल शाखा के विशेषज्ञ को भी मौके पर बुलाए जाने की बात सूत्र कह रहे हैं। इससे माना जा रहा है कि जब्त हुआ पदार्थ विस्फोटक हो सकता है।
अवैध निर्माण पर पहले ही चल चुके हैं बुलडोजर
राजस्थान में संदिग्ध आतंकियों जुबेर, सैफुल्ला और अल्तमस के पकड़े जाने के तुरंत बाद हरकत में आई रतलाम पुलिस ने सभी आरोपियों के ठिकानों और साथियों के नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया था। पुलिस सभी आरोपियों की अवैध संपत्ति भी बुलडोजर की मदद से ढहा चुकी है। इसके अलावा 40 अन्य संदिग्धों की भी जांच की जा रही है। रतलाम पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन में आने की सराहना प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कर चुके हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि देश और समाज विरोधी हर ताकत का सिर सख्ती से कुचल दिया जाएगा।
ऐसे हुआ आतंकी साजिश का खुलासा और शुरू हुई धरपकड़
बताते चलें कि, राजस्थान के निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने 30 मार्च को वाहन चैकिंग के दौरान कार नंबर MP 43 CA 7091 से 12 किलो RDX और टाइमर जब्त कर तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। तीनों ही रतलाम के रहने वाले हैं। जानकारी मिलने पर रतलाम पुलिस और मप्र एटीएस ने रतलाम में सर्चिंग कर इमरान खान निवासी मोहननगर और आमीन फावड़ा व आमीन मोबाइल को हिरासत में लेकर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया था।
इसके अलावा राजस्थान पुलिस ने चित्तौड़गढ़ और टोंक से भी दो संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं। इस तरह राजस्थान एटीएस के कब्जे में 8 आरोपी हैं। न्यायालय ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंप रखा है। इसके अलावा करीब चार दर्जन संदिग्धों की जांच रतलाम पुलिस कर रही है। इसके बाद से ही राजस्थान और मप्र एटीएस पुलिस की मदद से आरोपियों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। पुलिस को अभी आरोपी असजद और उसके साथियों की भी तलाश है।