शहीद कन्हैयालाल जाट के पैतृक गांव गुणावद में बना राष्ट्र शक्ति स्थल आज होगा लोकार्पित, शहीद समरसता मिशन परिवार को करेगा समर्पित

रतलाम जिले के गुणावद में शहीद कन्हैयालाल जाट की स्मृति में बने राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण 30 अगस्त को होगा।

शहीद कन्हैयालाल जाट के पैतृक गांव गुणावद में बना राष्ट्र शक्ति स्थल आज होगा लोकार्पित, शहीद समरसता मिशन परिवार को करेगा समर्पित
गुणावद में बने राष्ट्र शक्ति स्थल पर स्थापित शहीद कन्हैयालाल जाट की प्रतिमा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिले के वीर सपूत शहीद कन्हैयालाल जाट की स्मृति में गुणावद में निर्मित राष्ट्र शक्ति स्थल रक्षाबंधन के मौके पर 30 अगस्त को उनके परिवार को समर्पित किया जाएगा। शहीद समरसता मिशन की टोली उक्त स्थल आज वीरांगना बहन (शहीद की पत्नी) सपना जाट को रक्षाबंधन के उपहार के रूप में सौंपेगी।

गत मई 2021 में गुणावद के सपूत कन्हैयालाल जाट भारतीय सेना में सेवारत रहते हुए शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को अमर बनाने के लिए उनकी पत्नी सपना की इच्छा पर शहीद समरसता मिशन द्वारा राष्ट्र शक्ति स्थल का निर्माण किया गया है। यह स्थल मिशन की केंद्रीय टोली के राहुल राधेश्याम, प्रकाश गौड़ तथा करगिल युद्ध में शहीद होने वाले लांस नायक राजेंद्र यादव की पत्नी वीरांगना प्रतिभा यादव की उपस्थिति में शहीद जाट के परिवार को समर्पित किया जाएगा। इसके निर्माण पर करीब 5 लाख रुपए की लागत आई है। बता दें कि, शहीद समरसता मिशन का देश में ऐसे 36 हजार राष्ट्र शक्ति स्थल (राष्ट्र मंदिर) के निर्माण का लक्ष्य है।

यह भी देखें... रक्षाबंधन के दिन रतलाम जिले की वीरांगना बहन को मिलेगा अनूठा उपहार, ...ताकि अमर हो सके उसके पति की शहादत