'लोकतंत्र का रक्षा सूत्र' थीम पर बनाई 'राखी' की आकृति वाली मानव शृंखला, मतदाताओं को किया जागरूक

रतलाम शहर विधानसभा की स्वीप टीम ने मतदाता जागरूकता रथ, वीवीपेट मशीन और ईवीएम के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। इस मौके पर विद्यार्थियों राखी की आकृति की मानव शृंखला बनाई।

'लोकतंत्र का रक्षा सूत्र' थीम पर बनाई 'राखी' की आकृति वाली मानव शृंखला, मतदाताओं को किया जागरूक
मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई राखी की आकृति वाली मानव शृंखला।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप प्लान के तहत रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र 220 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी स्वीप टीम द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 47, 48 एवं 49 के मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता रथ व ईवीएम-वीवीपेट मशीन के माध्यम से नए मतदताओं को मतदान करने की प्रक्रिया समझाई गई।

रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र के 259 में से 253 मतदान केंद्रों में मतदाता जागरूकता और ईवीएम से मतदान की प्रक्रिया का डेमो दिया जा चुका है। डेमो में मतदाता जागरूकता रथ, ईवीएम और वीवीपेट मशीन का उपयोग किया गया। उक्त संसाधन के साथ स्वीप टीम जैन एकेडमी हायर सेकंडरी स्कूल भी पहुंची। यहां विद्यार्थियों द्वारा लोकतंत्र का रक्षा सूत्र थीम के तहत राखी की आकृति वाली मानव शृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। प्राचार्य ज्योति जैन ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने की शपथ दिलवाई।

मतदाता सूची में दर्ज करवाएं नाम

स्वीप टीम प्रभारी प्रकाश शुक्ला ने बताया कि जिन छात्रों की जन्म दिनांक 1 अक्टूबर, 2005 के पूर्व की है और जो 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हो चुके हैं तथा जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुए हैं, वे अपना नाम अनिवार्य रूप से जुड़वाएं। शुक्ला ने कहा कि सभी मतदाता शत-प्रतिशत मतदान कर स्वस्थ लोकतंत्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन कर अपने मतदाता धर्म का पालन करें। स्वीप नोडल प्रभारी जितेंद्र जोशी ने भी संबोधित किया।

इन्होंने दिया ईवीएम और वीवीपेट मशीन का डेमो

स्वीप टीम रथ प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके अंतर्गत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए अपने नजदीकी मतदान केंद्र में जाकर बूथ लेवल ऑफिसर को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। बीएलओ के माध्यम से संशोधन भी करवा सकते हैं। ईवीएम और वीवीपेट मशीन का डेमो और उससे संबंधित जानकारी स्वीप टीम के सहायक कीर्तीश यादव ने दी। इस मौके पर स्वीप टीम के हरिराम जाटवा, अर्जुन राठौड़ आदि उपस्थित रहे।