पटवारी प्रियंका सोनी ने जमीन नामांतरण के लिए ली 8 हजार रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने रतलाम जिले के आलोट में पदस्थ एक भ्रष्ट महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पटवारी प्रियंका सोनी ने जमीन नामांतरण के लिए ली 8 हजार रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
रिश्वत लेते गिरफ्तार हुई आलोट में पदस्थ महिला पटवारी प्रियंका सोनी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोकायुक्त की टीम ने रतलाम जिले के आलोट की महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने एक किसान से जमीन नामांतरण के लिए 8 हजार रुपए की रिश्वत ली थी।

लोकायुक्त उज्जैन के अनुसार आलोट के आनन्दगढ़ गांव के किसान भारतसिंह चौहान ने अपनी जमीन के नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। इसके लिए आलोट के पटवारी हल्का क्रमांक 27 की पटवारी प्रियंका सोनी ने उससे 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। उसने रिश्वत के रुपए लेकर आवेदक को आलोट स्थित करगिल चौराहे पर बुलाया था। भारतसिंह ने इसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन एसपी अनिल विश्वकर्मा से की। लोकायुक्त ने शिकायत के सत्यापन के बाद भारतसिंह को रसायन लगे रिश्वत के नोट देने के लिए प्रियंका सोनी के पास भेजा।

आवेदक भारतसिंह केमिकल लगे रुपए लेकर करगिल चौराहे पहुंचा। वहां पहले से ही लोकायुक्त की टीम निरीक्षक डॉ. बसन्त श्रीवास्तव के नेतृत्व में तैनात थी। जैसे ही भारतसिंह ने पटवारी को रिश्वत की रकम सौंपी, लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्ट पटवारी को पकड़ लिया। टीम ने पटवारी सोनी के रसायन में हाथ धुलवाए तो वे लाल हो गए। लोकायुक्त टीम ने पटवारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर पंचनामा बनाया और उसके द्वारा लिए गए रुपए भी जब्त कर लिए। कार्यवाही में निरीक्षक श्रीवास्तव के साथ विशाल रेशमिया, इसरार, महेंद्र जाटवा, संजय पटेल, एवं महिला आरक्षक शामिल रहे।