रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के साथ 25 जनवरी को शुरू होगा रतलाम स्थापना दिवस महोत्सव, बसंत पंचमी को 555 दीपों से होगी भारत माता की महाआरती

रतलाम गौरव दिवस बसंत पंचमी पर मनेगा। इस उपक्ष्य में चार दिनी महोत्सव की शुरुआत 25 जनवरी को रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के साथ होगी।

रत्नेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना के साथ 25 जनवरी को शुरू होगा रतलाम स्थापना दिवस महोत्सव, बसंत पंचमी को 555 दीपों से होगी भारत माता की महाआरती
रतलाम के महलवाड़ा स्थित रणजीत विलास पैलेस। इनसेट : रतलाम संस्थापक महाराजा रतनसिंह राठौर।

शाम को शहर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में होगी आतिशबाजी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम स्थापना महोत्सव समिति व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में रतलाम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत 25 जनवरी को रत्नेश्वरी महादेव की पूजा-अर्चना के साथ होगी। चार दिनी गौरव दिवस महोत्सव के शुभारंभ समारोह के अतिथि नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा एवं पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा होंगे। 

शुरुआत बुधवार प्रातः 10 बजे रत्नेश्वर रोड स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर नगर निगम अध्यक्ष मनीषा मनोज शर्मा व पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा के मुख्य आतिथ्य में पूजा अर्चना से होगी। समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी के अनुसार आयोजन समिति इस वर्ष 371वां रतलाम स्थापना महोत्सव मना रही है। इस मौके पर चार दिनी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। 25 जनवरी को सुबह 10 बजे रत्नेश्वर रोड स्थित रत्नेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ महोत्सव की शुरुआत होगी। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या (25 दिसंबर की शाम 7 बजे) शहर विधायक चेतन्य काश्यप एवं महापौर प्रहलाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में शहर के विभिन्न चौराहों पर आतिशबाजी की जाएगी।

समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा, ललित दख, राजेन्द्र पाटीदार, मोहनलाल धभाई, राजेन्द्र अग्रवाल, गोपाल शर्मा, सुशील सिलावट, अभय काबरा, आदित्य डागा, गौरव मूणत, राकेश नाहर, अनिल कटारिया (हुंडी), श्याम सोनी, राकेश मोदी आदि ने शहर की जनता से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।

महलवाड़ा पर होगा एकत्रीकरण, रैली भी निकलेगी

रत्नपुरी स्थापना समिति के आह्वान पर 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे महलवाडा पर एकत्रीकरण होगा। यहां से सभी वाहन से नगर निगम चौराहा स्थित रतलाम राज्य के संस्थापक महाराजा रतन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी तथा रतलामवासी करेंगे। सभी रैली के रूप में ‘जय रतलाम’ एवं ‘देश भक्ति’ नारों का उद्घोष करते हुए कॉलेज रोड से डालूमोदी बाजार स्थित लिमडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे। यहां देश, प्रदेश व शहर की प्रगति की कामना को लेकर महाआरती की जाएगी।

मिठाई और नमकीन का होगा वितरण

डालूमोदी चौराहे पर राष्ट्रगीतों के बीच आतिशबाजी और मिठाई वितरण कर रतलाम शहर का जन्मदिन और  गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर अन्न क्षेत्र, ईशप्रेम बस्ती, सभी वृद्धाश्रम, निर्मला भवन, कालिका माता अन्ना क्षेत्र, कुशाभाऊ ठाकरे सेवा केंद्र, सहित अन्य स्थान जहां जरूरतमंदों को भोजन करवाया जाता है, वहां मिठाई व नमकीन वितरण कर उन्हें गणतंत्र दिवस व रतलाम स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

भारत माता की आरती का होगा आयोजन, गणतंत्र दिवस भी सेलिब्रेट होगा

आजादी के अमृत महोत्सव के साथ देश के 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रति वर्षानुशार भारत माता की आरती का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक सौरभ शर्मा (भाजपा जिला सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ) ने बताया कि प्रति वर्षानुशार इस वर्ष भी राष्ट्र भक्तों, जूडो-कराते कीट के साथ अन्य खेल से जुड़े खिलाड़ियों द्वारा  555 दीपों से भारत माता की महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर आतिशबाजी व विद्दुथ सज्जा आकर्षण का केंद्र रहेगी। कार्यक्रम स्थल नगर निगम चौराहा अमरेश्वर मंदिर पर किया जाएगा।

इन्होंने किया आयोजन को सफल बनाने का आह्वान

रत्नपुरी स्थापना उत्सव समिति के हिम्मत कोठारी, महेंद्र कोठारी, प्रेम उपाध्याय, दिनेश पोरवाल, झमक भरगट, ललित कोठारी, राजेंद्र राठौड़, मुन्ना जोशी, गोपाल सोलंकी, राजेंद्र मौर्य, देवशंकर पांडेय, अरुण राव, गोपाल परमार, चांदमल परलेचा, मनीष शर्मा, जयेश राठौड़, यतेंद्र भारद्वाज, राजेश पांडेय, तपन शर्मा, तोलीराम शर्मा, मेहरबान सिंह, धर्मेंद्र अग्रवाल, महेंद्र भारकुंदिया, पवन शर्मा, अरुण चोरड़िया, इरशाद मंसूरी, महेश सोलंकी, कन्हैयालाल डगवाल, ईश्वर पांचाल, राजेश जैन, गोपाल सोनी, मुकेश मीणा, श्रेणिक जैन, महेश त्रिपाठी, राजेश कटारिया,  क्षितिज ठाकुर नरेंद्र कावड़िया, आशुतोष अवस्थी, किशोर पिंजरावत, देवेंद्र सक्तावत, अभिषेक पटेल, मुकेश व्यास ने सभी शहरवासियों से रत्नपुरी और देश के लिए इस महत्वपूर्ण दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।