यह मदद है बड़ी : रेलवे के ग्रुप-D के पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रतलाम का मीणा समाज बना बड़ा सहारा, अभ्यर्थी दे रहे धन्यवाद

रतलाम के मीणा समाज द्वारा रेलवे के ग्रुप डी के पदों के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के अभ्यर्थियों के रहने और भोजन की व्यवस्था कर अनूठी मिसाल पेश की है।

यह मदद है बड़ी : रेलवे के ग्रुप-D के पदों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए रतलाम का मीणा समाज बना बड़ा सहारा, अभ्यर्थी दे रहे धन्यवाद
रेलवे भर्ती।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मदद के लिए धन-दौलत होना जरूरी नहीं, समर्पण और जज्बा होना जरूरी है। रतलाम का मीणा समाज इसकी मिसाल है। मीणा समाज ने रेलवे के ग्रुप-D के पदों पर हो रही भर्ती में शामिल होने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए ठहरे और भोजन की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था 10 दिन तक सतत जारी रहेगी।

देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। इससे भी बड़ी समस्या है रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं का प्रवेश परीक्षा, इंटरव्यू, दक्षता परीक्षा आदि देने के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचना और वहां रहने और खाने की। ऐसे युवाओं का यदि कोई मददगार बन जाए तो फिर कहना ही क्या है। रतलाम के मीणा समाज ने इसी को ध्यान में रखते हुए एक अनूठा काम किया है। समाजजन ने रेलवे में हो रही भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए रतलाम आ रहे अभ्यर्थियों के ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था कर दी है। बिस्तर का बंदोबस्त शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि अभ्यर्थियों को ठंड न लगे। 

रहने-खाने से चिंता से मुक्त, सिर्फ दक्षता परीक्षा पर फोकस

रहने और भोजन की व्यवस्था होने से अभ्यर्थी इससे होने वाली चिंता से मुक्त हैं और वे राहत महसूस कर रहे हैं। वे रतलाम के मीणा समाज को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि दक्षता परीक्षा के लिए घर से रवाना होते समय सबसे बड़ी चिंता यही थी कि वे कहां रुकेंगे, खाना कैसा मिलेगा। ठंड से बचाव भी को लेकर भी चिंता थी। ये सारी ही चिंताएं यहां आकर दूर हो गईं। अब उनका फोकस सिर्फ दक्षता परीक्षा और उसमें सफल होने पर है। इसके लिए मीणा समाजजन साधुवाद के पात्र हैं।

21 जनवरी तक जारी रहेगी व्यवस्था

समाज के प्रेमराज मीणा ने एसीएन टाइम्स को बताया रेलवे द्वारा ग्रुप-D के करीब 8 हजार पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इसकी लिखित परीक्षा हो चुकी है और अब शारीरिक दक्षता परीक्षा होना है। इसके लिए करीब 24 हजार अभ्यर्थियों (प्रत्येक पद के विरुद्ध 3 अभ्यर्थी) का चयन किया गया है। शारीरिक तक्षता परीक्षा 11 से 21 जनवरी तक होना है। रतलाम में स्थानीय रेलवे खेल मैदान पर हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए समाज द्वारा रेलवे समाज सेवा केंद्र पर निःशुल्क रहने और भोजन की व्यवस्था की गई ताकि अभ्यर्थी इस चिंता से मुक्त होकर सिर्फ दक्षता परीक्षा पर फोकस कर सकें। यह व्यवस्था सर्वसमाज के अभ्यर्थियों के लिए है।

20 लोगों की टीम दे रही सेवा

10 दिनी व्यवस्था के लिए समाज के 20 लोगों की टीम बनाई गई है। इसमें सभी नौकरीपेशा लोग शामिल हैं। जिम्मेदारी इस तरह नियत की गई हैं ताकि यदि कोई सदस्य ड्यूटी पर जाए तो उनकी जगह दूसरे सदस्य व्यवस्था को सुचारु रख सकें। इसमें समाज के भामाशाह सीताराम मीणा, कमलेश मीणा, ओ. पी. मीणा, मुकेश मीणा, पंकज मीणा, प्रेमराज मीणा, नेमीचंद्र मीणा, हरिओम मीणा, रामकेश मीणा, भागचंद मीणा, संजय मीणा, ऋषिकेष मीणा, विंदाराम मीणा, त्रिलोक मीणा, सुरेश मीणा, चेतन मीणा आदि शामिल हैं जो सक्रिय रूप से संभाल रहे हैं। प्रेमराज मीणा के अनुसार समाज द्वारा जगह-जगह फ्लैक्स भी लगाए गए हैं जिनमें व्यवस्था के सहयोगियों के मोबाइल नंबर प्रदर्शित किए गए ताकि किसी अभ्यर्थी को कोई परेशानी नहीं हो। इन नंबरों को अभ्यर्थी कॉल कर सकते हैं।