रतलाम प्रेस क्लब के चुनाव में एकता जीती और षड्यंत्र हुआ पराजित, पूर्व सचिव मुकेश अध्यक्ष तो यश को मिला सचिव पद, कार्यकारिणी में युवा जोश को मिला सम्मान
रतलाम प्रेस क्लब के चुनाव पूर्व सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी ने अध्यक्ष पद पर सफलता प्राप्त की, वहीं सचिव पद पर हंसमुख और मिलनसार युवा यश शर्मा (बंटी) विजयी रहे। कार्यकारिणी के अधिकांश पदों पर मतदाताओं ने युवा जोश को सम्मान दिया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पत्रकारों की मातृ संस्था रतलाम प्रेस क्लब के चुनाव रविवार को संपन्न हुए। बेहद रोचक और रोमांचक रहे चुनाव में इस बार युवाओं की भागीदारी ज्यादा रही। जनमत अध्यक्ष पद के लिए निवृत्तमान सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी और सचिव पद के लिए यश शर्मा (बंटी) के पक्ष में आया। अन्य पदों पर भी साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशियों को जगह मिली। इस बार पत्रकारों ने अवसरवादियों और षड्यंत्रकारियों को सबक सिखाकर नई मिसाल पेश की।
सर्वप्रथम रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व सचिव एवं सदस्य अरुण त्रिपाठी की माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद निवृत्तमान अध्यक्ष राजेश जैन ने साधारण सभा शुरू करने की औपचारिक घोषणा की। अध्यक्ष जैन ने अपने कार्यकाल का आय-व्यय पत्रक सदन के समक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कार्यकाल के दौरान हुई साजिशों का खुलासा भी किया। निवृत्तमान सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साधारण सभा के दौरान सदस्य व पूर्व अध्यक्ष राजेश मूणत, नरेंद्र जोशी, रमेश टांक, दिलजीत सिंह मान, यश शर्मा (बंटी), वीरेंद्र हीतिया, गोविंद उपाध्याय, आरिफ कुरैशी, अदिति मिश्रा, प्रदीप नागौरा, साजिद खान आदि ने विचार व्यक्त कर महत्वपूर्ण सुझाव रखे। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी एवं रतलाम जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष अभय शर्मा ने निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी पारिख व पंकज बिलाला ने सहयोगी बृजेश व्यास, सुनील जैन, सादिक भाई, रोहित शर्मा की मदद से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई।
रात 8 बजे घोषित हुए परिणाम, गूंजे ढोल, खूब झूमे पत्रकार
दोपहर 12.15 बजे शुरू हुई निर्वाचन प्रक्रिया रात 8.00 बजे संपन्न हुई। करीब आठ घंटे चली प्रक्रिया के दौरान सदस्य पत्रकारों में गजब का रोमांच देखने को मिला। यहां तक कि प्रत्याशी भी पूरे समय उत्साहित रहे और एक-दूसरे से सौहार्द के साथ मिल-जुल रहे थे। 19 पदों के लिए मतदान के परिणाम की घोषणा निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट अभय शर्मा ने की और विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी सुनील पारिख एवं पंकज बिलाला सहित अन्य पूरे समय मौजूद रहे। जैसे ही परिणामों की घोषणा हुई ढोल की थाप पर पत्रकार झूम उठे। सभी ने पुष्पहारों से विजयी प्रत्याशियों का स्वागत कर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इनके परिणाम ने सभी को चौंकाया
निर्वाचन में 85 मतदाताओं में से 80 ने मतदान किया। कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार हरमुद्दा डॉट कॉम के संपादक हेमंत भट्ट के परिणाम ने सभी कौ चौंका दिया। भट्ट ने 61 मत प्राप्त किए जो किसी भी पद के लिए किसी भी प्रत्याशी को मिले मतों में सर्वाधिक हैं। उपाध्यक्ष पद पर खबरगुरु डॉट कॉम के के संपादक हिमांशु जोशी ने सर्वाधिक 56 मत प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
पत्रकारों ने इन पर जताया भरोसा, सिर पर रखा जीत का ताज
पदाधिकारी
अध्यक्ष : मुकेश पुरी गोस्वामी
सचिव : यश शर्मा (बंटी)
उपाध्यक्ष : हिमांशु जोशी, सुजीत उपाध्याय एवं अमित निगम
कोषाध्यक्ष : राजेंद्र केलवा
सह सचिव : मुबारिक शेरानी एवं रमेश सोनी
कार्यकारिणी सदस्य
हेमंत भट्ट, दिनेश दवे, कृष्णकांत शर्मा, दिलजीत सिंह मान, प्रदीप नागोरा, सिकंदर पटेल, नीरज बरमेचा, चंद्रशेखर सोलंकी, दिव्यराज सिंह राठौर, राजेश पोरवाल और शुभ दशोत्तर।
शहर में निकला विजय जुलूस
प्रेस क्लब के निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा के पश्चात ढोल धमाके के साथ वाहन रैली के रूप में विजय जुलूस निकाला गया, जो कि प्रेस क्लब भवन से शुरू होकर सैलाना बस स्टैंड, लोकेंद्र टॉकीज, शहर सराय, धान मंडी, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, घास बाजार, माणक चौक, डालू मोदी बाजार, पैलेस रोड, नगर निगम तिराहा होते हुए श्री कालिका माता मंदिर पहुंचा, जहां पर माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। चल समारोह का समापन हुआ।
ये पूरे समय रहे मौजूद
वरिष्ठ पत्रकार ऋषि कुमार शर्मा, सुरेंद्र छाजेड़, अजयकांत शुक्ला, शरद जोशी, राजेश मूणत, सुरेंद्र जैन, वीरेंद्र हीतिया, भेरूलाल टांक, नरेंद्र जोशी, आरिफ कुरैशी, ललित कोठारी, प्रियेश कोठारी, हेमंत कोठारी, भुवनेश पंडित, हरिवंश शर्मा, कमल सिंह यादव, सौरभ पाठक, अजीत मेहता, संतोष जाट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के राजेश पुरोहित, विजय मीणा, सुधीर जैन, ई खबर टुडे के संपादक तुषार कोठारी, एसीएन टाइम्स के संपादक नीरज कुमार शुक्ला, गुरु एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ उदित अग्रवाल, वैदेही कोठारी, अदिति मिश्रा, किशोर कुमावत, सुनील डागा, नरेंद्र अग्रवाल सहित पत्रकार एवं फोटोजर्नलिस्ट मौजूद रहे। माताजी का निधन होने के बावजूद पूर्व सचिव अरुण त्रिपाठी ने मतदान कर उम्मीदवारों का हौसला बढ़ाया।