सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) की टीम ने बिलपांक टोल प्लाजा पर दागी गोलियां, कार का पीछा कर दो तस्करों को पकड़ा
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स मंदसौर की टीम द्वारा रतलाम जिले के बिलपांक टोल प्लाजा से दो तस्करों को पकड़ा है। फिरहाल सीबीएन ने घटना की पुष्टि नहीं की है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । खबर है सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) की मंदसौर की टीम ने रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने तस्करों की कार पर गोलियां भी दागी। घटना को लेकर फिलहाल सीबीएन ने कोई खुलासा नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार सीबीएन की मंदसौर की दो टीमें रविवार को एक कार का पीछा कर रहीं थी। रात करीब 9.30 बजे उक्त कार रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर रुकी। इसी दौरान कार का पीछा कर रही सीबीएन टीम ने कार गोलियां दागी। गोली कार के रेडिएटर में लगी। इससे कार सवार भाग नहीं पाए और सीबीएन मंदसौर की टीमों ने उसमें सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि कार में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा भरा हुआ है जो तस्कर अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे। इसकी भनक सीबीएन को रविवार शाम को लगी थी कि एक कार में डोडाचूरा भरकर कहीं ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही सीबीएन का अमला हरकत में आया और तकरीबन दो दर्जन अधिकारियों ने दो कारों से कार का पीछा करना शुरू कर दिया।
फायरिंग से मच गया था हड़कंप
टोल प्लाजा पर अचानक हुई फायरिंग से वहां हड़कंप मच गया था। प्लाजा के अमला भी सकते में आ गया। जानकारी मिलने पर बिलपांक पुलिस मौके पर पहुंची तो मामला स्पष्ट हुआ। इस बारे में सीबीएन के कंट्रोल रूम पर संपर्क साधा गया लेकिन वहां पदस्थ कर्मचारी फिरहाल घटना को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी होने से अनभिज्ञता जताई है।