'सागर सीमेंट' रतलाम में देगी अन्य सीमेंट कंपनियों को टक्कर, 35 वर्ष से गुणवत्ता कायम रखने वाली सीमेंट का डिपो शुरू 

प्रसिद्ध सागर सीमेंट का रतलाम डिपो शनिवार को शुरू हुआ। कंपनी 35 साल से गुणवत्ता पूर्वक सीमेंट का उत्पादन कर रही है।

'सागर सीमेंट' रतलाम में देगी अन्य सीमेंट कंपनियों को टक्कर, 35 वर्ष से गुणवत्ता कायम रखने वाली सीमेंट का डिपो शुरू 
सागर सीमेंट

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बाजार में उपलब्ध अन्य कंपनियों की सीमेंट को अब सागर सीमेंट टक्कर देगी। 35 साल से उच्च गुणवत्ता कायम रखने वाली सागर सीमेंट अब रतलाम डिपो के माध्यम से सभी डीलरों के पास पहुंचेगी। सागर सीमेंट की रतलाम में बढ़ती मांग ने अन्य सीमेंट कंपनियों और उनके डीलरों को चिंता में डाल दिया है।

सागर सीमेंट के रतलाम डिपो का शुभारंभ शनिवार को विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस मौके पर सागर सीमेंट के आयुष गुप्ता ने बताया कि कंपनी उच्च गुणवत्ता के सभी मापदंडों का पालन करते हुए मजबूत और टिकाऊ सीमेंट का निर्माण करती है। यह अब सभी डीलरों को रतलाम डिपो के माध्यम से पहुंचाई जाएगी।

धार जिले में स्थापित है रोबोटिक लैब वाला प्लांट

रतलाम के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण संघवी ने सागर सीमेंट कंपनी के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि  सागर सीमेंट कंपनी 35 वर्ष से उच्च गुणवत्ता का उत्पादन कर रही है। कंपनी ने इसका विस्तार करते हुए मप्र के धार जिले में रोबोटिक लैब से सुसज्जित व नई तकनीक से लैस प्लांट स्थापित किया है। यहां प्रति दिन करीब 70 हजार बैग का उत्पादन होता है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता की बदौलत ही हजारों ग्राहकों का विश्वास जिता है।

ये रहे उपस्थित

लवीश छाजेड़ व सन्नी बंजारा (सेल्स ऑफिसर) ने बताया डिपो के शुभारंभ अवसर पर सागर सीमेंट के अधिकृत विक्रेता मयंक कोठरी, राजकुमार आगर,जाकिर भाई, स्वर्ण सखलेचा, जिया फारूकी, अनोखीलाल जाट, प्रतीक खिमेसरा, कमलेश पाटीदार, अजय टांक, जितेंद्र राठौर, विशाल टांक, रौनक सोमानी आदि उपस्थित रहे।