रतलाम प्रेस क्लब का उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार 30 जुलाई को, 10 श्रेष्ठ खबरों के लिए सम्मानित होंगे पत्रकार

रतलाम प्रेस क्लब 30 जुलाई को अपने श्रेष्ठ 10 पत्रकारों को नकद पुरस्कार से सम्मानित करेगा।

रतलाम प्रेस क्लब का उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार 30 जुलाई को, 10 श्रेष्ठ खबरों के लिए सम्मानित होंगे पत्रकार
उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम रतलाम प्रेस क्लब का पहला उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह 30 जुलाई (रविवार) को आयोजित होगा। रतलाम प्रेस क्लब के तत्वावधान में होने जा रहे समारोह में दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्पर्धा में प्रदेश स्तर के ख्यात और वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा चयनित 10 उत्कृष्ट खबरों के लिए पत्रकारों को शील्ड के साथ 11 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की जाएगी।

रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी और सचिव यश शर्मा ‘बंटी’ ने बताया आयोजन रविवार सुबह 11 बजे से सैलाना रोड स्थित अमृत गार्डन में आयोजित होगा। समारोह के अतिथि शहर विधायक एवं पूर्व योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, डीआईजी मनोज सिंह, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे। समारोह में प्रदेश के ख्यात पत्रकार कीर्ति राणा, ललित उपमन्यु, पंकज दीक्षित, हर्षवर्धन प्रकाश, प्रशांत कालीधार और मुकेश जोशी द्वारा चयनित श्रेष्ठ खबरों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बता दें कि, रतलाम प्रेस क्लब द्वारा अपने सदस्य पत्रकारों से वर्ष 2022 में उनके द्वारा लिखी गईं खबरें प्रविष्टि के रूप में आमंत्रित की गई थीं। ये प्रविष्टियां प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल तथा फोटोग्राफी कैटेगरी में अलग-अलग बुलवाई गईं थीं। प्रत्येक केटेगरी में 3-3 खबरों और पत्रकारों का चयन किया गया है जिन्हें शील्ड और नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में हैं पुरस्कार

अध्यक्ष गोस्वामी ने बताया कि रतलाम प्रेस क्लब द्वारा जो 10 पुरस्कार दिए जा रहे हैं वे अपने दिवंगत पत्रकारों के नाम पर हैं। इसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों में उनकी मेहनत व नाम को जीवित रखना है। प्रिंट के पुरस्कार स्व. प्रकाश उपाध्याय, स्व. सुरेश पंड्या व स्व. सुशील नाहर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पुरस्कार स्व. रमेश ललवानी, स्व. गोपाल सिंह कुशवाह एवं स्व. प्रकाश खंडेलवाल, डिजिटल मीडिया श्रेणी के पुरस्कार स्व. रमाकांत शुक्ल, स्व. चांद शर्मा एवं स्व. अशोक डोसी और फोटोग्राफी के लिए स्व. गजानन शर्मा ‘मायडियर’ के नाम पर हैं।