रतलाम : ब्राउन शुगर के साथ साजिद उर्फ सज्जू गिरफ्तार, डकैती की साजिश और हत्या के प्रयास सहित 10 मामले दर्ज हैं, दो आरोपियों की तलाश जारी

मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में रतलाम की स्टेशन रोड पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि दो की तलाश की जा रही है।

रतलाम : ब्राउन शुगर के साथ साजिद उर्फ सज्जू गिरफ्तार, डकैती की साजिश और हत्या के प्रयास सहित 10 मामले दर्ज हैं, दो आरोपियों की तलाश जारी
नशे का सौदागर साजिद उर्फ सज्जू।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में स्टेशन रोड पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ हाथीखाना निवासी साजिद उर्फ सज्जू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 18 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई। इसकी अनुमानित कीमत 27 हजार रुपए है।

स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला के अनुसार मुखबिर से मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी कि नीला अपर और टोपी पहने एक व्यक्ति पैदल ऊंकाला रोड होते हुए सालाखेड़ी जाने वाला है। उसके पास ब्राउन शुगर है। इस आधार पर टीम बनाकर सर्चिंग की गई तो मुखबिर के बताए हुलिए वाले एक व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली और पूछताछ की। उसने अपना नाम सज्जू उर्फ साजिद पिता साबिर हुसैन (39) निवासी हाथीखाना रोड रतलाम बताया। तलाशी लेने पर उसेक पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर मिली।

दो आरोपियों की तलाश जारी

टीआई पाटनवाला के अनुसार थाना स्टेशन रोड थाने पर आरोपी साजिद उर्फ सज्जू के विरुद्ध मादक पदार्थ की तस्करी का केस दर्ज किया गया है। उसके विरुद्ध 10 अन्य प्रकरण दर्ज हैं। इनमें डकैती की साजिश रचने, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार लेकर घूमने और जहरीली शराब बेचने सहित अन्य मामले शामिल हैं। पूछताछ करने पर पूछताछ में आरोपी सज्जू ने शकील उर्फ मोतू और जफर मेवाती के नाम बताए। शकील मोचीपुरा रतलाम हाल कुमाम कोटड़ी राजस्थान और जफर मेवाती निवासी हसनपालिया जिला रतलाम है। इन दोनों ही आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

यह सामान हुआ जब्त

पुलिस के अनुसार आरोपी के कब्जे से जब्त हुई ब्राउन शुगर का वजन 18 ग्राम। इसके अलावा दो मोबाइल फोन व 2520 रुपए नकद मिले हैं। इसका कुल अनुमानित मूल्य 44 हजार 520 रुपए बताया गया है।

सराहनीय भूमिका रही इनकी

आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक किशोर पाटनवाला, उप निरीक्षक सचिन डावर, सहायक उप निरीक्षक आई.एम. खान, प्रधान आरक्षक जितेन्द्रसिंह बघेल, राजू अमलियार, आरक्षक राजेन्द्रसिंह चौहान, हर्षल शर्मा, नीलेश पाठक, रवि शर्मा, पवन मेहता, धर्मेन्द्र मईड़ा, विजयसिंह शेखावत, मुकेश कुमावत, टीकम सिंह चुण्डावत, याकूब अली सराहनीय भूमिका रही।