जिला शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण में बंद मिला यह स्कूल, 11 शिक्षकों का काट दिया एक दिन का वेतन

रतलाम के जिला शिक्षा अधिकारी ने पलसोड़ा के सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल के 11 शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश दिया है।

जिला शिक्षा  अधिकारी को निरीक्षण  में बंद मिला यह स्कूल, 11 शिक्षकों का काट दिया एक दिन का वेतन
पलसोड़ा के हायर सेकंडरी स्कूल के 11 शिक्षकों का वेतन काटा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा ने सोमवार को पलसोड़ा गांव स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्कूल खुला रखने के नियत समय से पहले ही स्कूल में ताला लगा मिलने पर उन्होंने प्राचार्य सहित 11 शिक्षकों एक दिन का वेतन काटा।

जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा जब निरीक्षण करने पहुंचे थे तब शाम के 4:15 बज रहे थे। निरीक्षण के दौरान स्कूल में ताला लगा मिला। इसे लेकर शर्मा ने प्राचार्य और पूरे स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी कर समय से पहले स्कूल लगने के समय पर भी ताला लगा होने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। जो स्पष्टीकरण स्टाफ द्वारा दिया गया वह जांच में असत्य और संतोषजनक नहीं होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कार्रवाई की। उन्होंने अनुपस्थित 11 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया। इसका उल्लेख शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में भी किया जा रहा है।