संवादनाओं का मरहम : सड़क हादसे में जान गंवाने वाले ऑन ड्यूटी आरक्षक राकेश मोरे के परिजन को सौंपा 1 करोड़ रुपए का चेक, PSP योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता
रतलाम एसपी अमित कुमार ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले ऑन ड्यूटी आरक्षक के परिवार को 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। यह राशि पीएसपी योजना के तहत प्रदान की गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एक ऑन ड्यूटी आरक्षक के परिजन को एसपी अमित कुमार द्वारा 1 करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया। यह आर्थिक सहायता पीएसपी योजना के तहत स्वीकृत हुई है।
जिले के बड़ावदा पुलिस थाना अंतर्गत हाटपिपल्या चौकी पर पदस्थ आरक्षक राकेश मोरी की 07 अक्टूबर 2024 को ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में दुःखद मृत्यु हो गई थी। इस पर एसपी अमित कुमार ने पीएसपी योजना के अंतर्गत क्लेम स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही पूरी करवाने के लिए एएसपी डॉ. राकेश खाखा को निर्देशित किया था। एएसपी ने गंभीरता दिखाते हुए प्रक्रिया पूर्ण कराई जिसके चलते दिवंगत आरक्षक के परिवार के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत हो सकी।
दिवंगत आरक्षक के बेटे को उठा लिया गोद में
गुरुवार को एसपी अमित कुमार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पीएसपी योजना के माध्यम से आरक्षक राकेश मोरी की पत्नी बुलबुल मोरी, पुत्र लक्षित मोरी एवं परिजन को 1 करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया। इस दौरान एसपी ने दिवंगत आरक्षक के बेटे लक्षित को गोद में उठा कर दुलार किया तो उनकी यह संवेदना देख कर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर रवि पाटीदार, आरएमओ शरद गोयल, डेस्क ऑफिसर अर्पित भटवाल, मुख्य लिपिक उप निरीक्षक (अ) अर्चना अमेरिया, सहायक उप निरीक्षक (अ) जाकिर मंसूरी आदि उपस्थित रहे।