एक और पिंजरे के अंदर... : व्यापारियों का सोना लेकर भागे ठग जीवन सोनी का सहयोगी टीपू सुल्तान गिरफ्तार, चार आरोपी पहले से हैं सलाखों के पीछे

रतलाम की माणक चौक पुलिस ने सराफा व्यापारियों का करोड़ों के जेवर लेकर भागे सराफा व्यापारी जीवन सोनी के एक और सहयोगी को गिरफ्तार किया है। चचेरे भाइयों और साले सहित चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।

एक और पिंजरे के अंदर... : व्यापारियों का सोना लेकर भागे ठग जीवन सोनी का सहयोगी टीपू सुल्तान गिरफ्तार, चार आरोपी पहले से हैं सलाखों के पीछे
सराफा व्यापारियों का सोना लेकर फरार हुए आरोपी जीवन सोनी का सहयोगी टीपू सुल्तान पुलिस गिरफ्त में।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वर्ण नगरी रतलाम के सराफा व्यापारियों का सोना लेकर भागे सराफा व्यापारी जीवन सोनी के और सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके चार सहयोगियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जीवन सोनी की तलाश के लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। खुद सराफा एसोसिएशन ने भी आरोपी की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।

एसपी अमित कुमार द्वारा एएसपी राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में गठित टीम भाविक ज्वैलर्स के संचालक ठग जीवन सोनी की तलाश में जुटी है। टीम मुखबिर सूचना, तकनीकी साक्ष्यों आदि के आधार पर आरोपी की को ढूंढ रही है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने टीपू सुल्तान पिता अशरफ अली नियारगर (32) निवासी अशोक नगर रतलाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे सर्किल जेल भेजने के आदेश हुए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी टीपू सुल्तान पर आरोप है कि उसने महू-नीमच रोड पर चौपाल सागर से आरोपी जीवन सोनी को रतलाम से अपनी पिकप में बैठाकर महिदपुर जिला उज्जैन छोड़ने गया था।

संपत्ति की निकाल रहे जानकारी, लुक आउट नोटिस जारी होगी

एसपी अमित कुमार के अनुसार आरोपी जीवन सोनी की तलाश में पुलिस टीम को जिला उज्जैन, आगर मालवा, शाजापुर तरफ भेजा गया है। इसके अलावा उसकी चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी निकाली जा रही है। इतना ही नहीं लुकआउट नोटिस जारी करने की वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।

पहले ये जा चुके हैं जेल

जीवन सोनी को भागने में मदद करने के आरोप में सुरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू पिता बाबूलाल सोनी (42) निवासी माकड़ोन उज्जैन, पंकज सोनी पिता बाबूलाल सोनी (35) निवासी माकड़ोन उज्जैन. कृष्णकान्त उर्फ पंकज सोनी पिता केवलदास सोनी (34) निवासी कड़ोदिया थाना माकड़ोन उज्जैन तथा आशीष पिता चेतन कुमार सोनी (32) निवासी श्रीराम मंदिर चौक गुलाना थाना सलसई जिला शाजापुर पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। ये सभी जेल में हैं।

ये है मामला

गत 08.10.24 को चाँदनी चौक रतलाम के सराफा व्यापारी शंशाक पिता अनिल पुरोहित निवासी हनुमान रुण्डी रतलाम ने माणक चौक थाने में रिपोर्ट कराई थी। उन्होंने बताया थि कि 08.10.24 को दिन में करीबन 01.15 बजे भाविका ज्वैलर्स का संचालक जीवन सोनी मेरे पास आया और बोला कि ग्राहक को सोने के चेन दिखानी है। इसके लिए वह 21 सोने की चन (वजन करीबन 700 ग्राम) ले गया। इसके अलावा वह नक्षत्र अनार्मेंट के संचालक आशु पामेचा, मारुति नंदन ज्वैलर्स के संचालक सुनील पोरवाल, न्यू मारुति नंदन ज्वैलर्स के संचालक मयंक पोरवाल, राधे ज्वैलर्स के संचालक कान्हा राठौर, के. डी. ज्वैलर्स के संचालक गोविंद अग्रवाल एंव सौभाग्यमल बसंतीलाल से भी ग्राहकों को दिखाने के नाम पर सोने के आभूषण ले गया। इसके बाद उसने आभूषम नहीं लौटाए और फरार हो गया। पुलिस अमानत में खयानत को लेकर अपराध क्रमांक 539/24 धारा 316(2)  बीएनएस का पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।