एक रक्षाबंधन ऐसा भी : आंखों में आंसू और हाथों में शहीद पति की तस्वीर लिए वीरांगना आगे बढ़ी तो भाइयों ने कदमों तले बिछा दीं अपनी हथेलियां
शहीद समरसता मिशन के भाइयों ने रक्षाबंधन पर वीरांगना बहन के कदमों तले बिछाई हथेलियां और करवाया शहीद के समारक का अनावरण।
‘शहीद समरसता मिशन’ की टोली ने गुणावद के बेटे ‘शहीद कन्हैयालाल जाट’ के स्मारक ‘राष्ट्र शक्ति स्थल’ का वीरांगना सपना जाट ने किया अनावरण
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ‘भारत माता की जय’ और ‘शहीद कन्हैयालाल अमर रहे’ के उद्घोष के बीच जैसे बुधवार को गुणावद के सपूत शहीद कन्हैयालाल जाट के स्मारक का अनावरण हो गया। अनावरण के लिए शहीद पति की तस्वीर हाथों में लेकर वीरांगना सपना आगे बढ़ी तो भाइयों ने उसके कदमों तले अपनी हथेलियां बिछा दीं। रक्षाबंधन पर अपने शहीद समरसता मिशन के भाइयों से ऐसा संबल और अनूठा उपहार पाकर वीरांगना की आंखों से गंगा-जमना बह निकली।
रक्षाबंधन पर बुधवार को जिले के शहीद सपूत कन्हैयालाल जाट की स्मृति में शहीद समरसता मिशन द्वारा पैतृक गांव गुणावद में बनवाए गए ‘राष्ट्र शक्ति स्थल’ का धूमधाम से अनावरण किया गया। शहीद समरसता मिशन ने गांव में शहीद जाट के चित्र के साथ, उनकी वीरांगना पत्नी और वीर माता-पिता का सम्मान करते हुए भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। शहादत के सम्मान के इस दृश्य को जिसने भी देखा, भावुक हो गया।
राष्ट्र रक्षार्थ गुणावद के लाल कन्हैयालाल ने 21 मई, 2021 को सिक्किम में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। शहीद समरसता मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण ने शहीद की पत्नी वीरांगना सपना जाट और उनके वीर माता-पिता से गत 31 जुलाई को महान क्रांतिकारी अमर शहीद सरदार उधम सिंह के बलिदान दिवस पर रक्षाबंधन पर शहीद का स्मारक बनाकर समर्पित करने का वादा किया था। शहीद समरसता मिशन ने महज एक माह के भीतर राष्ट्र शक्ति स्थल के रूप में शहीद का स्मारक बनाकर समर्पित कर अपना वादा पूरा कर दिया।
आज भाइयों ने मुझे मेरा जीवन और मेरा पति लौटा दिया- वीरांगना सपना जाट
मिशन के युवाओं ने बहन वीरांगना सपना जाट के स्वागत-सम्मान में कृतज्ञता से अपनी हथेलियों को जमीन पर बिछाकर राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण किया। इस मौके पर वीरांगना सपना ने कहा कि- ‘मोहन भईया और मेरे शहीद समरसता मिशन के भाइयों ने मिलकर मुझे इस राष्ट्र शक्ति स्थल के रूप में मुझे मेरा जीवन, मेरा पति लौटा दिया है। सरकारों को मिशन के विचारों को आत्मसात करने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि यह मिशन उन परिवारों के लिए जीता है, जो राष्ट्र के लिए पल-पल मरते हैं।’ उन्होंने कहा कि- ‘यह मिशन सैनिकों के सम्मान और राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए काम करता है।’
भारत के समरस व सुदृढ़ भविष्य की नींव मजबूत कर रहे मिशन के साथी – सूरज डामोर
मुख्य वक्ता पूर्व आईएएस अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता सूरज डामोर ने कहा कि- शहीद समरसता मिशन जो देश में शहादत के सम्मान व समरस राष्ट्र निर्माण का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है, वह सराहनीय है। हमें आज भारत के भविष्य की पीढ़ी को हमारी एकता, अखंडता को लेकर जागरूक करना ही होगा ताकि वे कुशलता से इस राष्ट्र की बागडोर संभाल सकें। जो सेवा, समर्पण, त्याग व बलिदान का भाव लेकर मिशन के युवा आज देशभर में काम कर रहे हैं निश्चित ही यह भारत के समरस व सुदृढ़ भविष्य की नींव को अपने रचनात्मक कार्यों से मजबूत कर रहे हैं।
हमारे संस्कार हमें सिर्फ देना सिखाते हैं- वीरांगना प्रतिभा यादव
आयोजन की मुख्य अतिथि शहीद समरसता मिशन की प्रदेश संरक्षक वीरांगना प्रतिभा यादव (करगिल युद्ध में शहीद हुए राजेंद्र यादव की पत्नी) थीं। उन्होंने बताया कि मिशन का नेतृत्व देश के लिए जीने-मरने वाले परिवारों के हाथ में है। यह शहीदों के सपनों के समरस राष्ट्र निर्माण की चलने वाली सतत् प्रक्रिया है। इसके देश के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले परिवारों को स्वयं के परिवार के रूप में स्वीकार कर उनकी सेवा का हर संभव प्रयास मोहन भइया के नेतृत्व में किया जाता है। राष्ट्र व शहीद सपूतों के प्रति समर्पण हमारे संस्कारों में है। इसी क्रम में आज हमारे अमर सपूत शहीद कन्हैयालाल जाट के राष्ट्र शक्ति स्थल का लोकार्पण किया गया है। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्थल साबित होगा। इससे राष्ट्र की बलिदान परंपरा को पोषित करने वाले कई रणबाकुरों का उदय होगा।
आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर मिशन के कार्यों में दिखेगी तेजी- राहुल राधेश्याम
केंद्रीय टोली सदस्य राहुल राधेश्याम ने बताया कि संस्थापक मोहन नारायण के नेतृत्व एवं राज्यपाल और केंद्रीय संरक्षक लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के मार्गदर्शन में 16 वर्षों से मिशन का कार्य अनवरत जारी है। हमारा प्रयास है कि हम अधिक से अधिक परिवारों तक पहुँचकर उनकी सेवा कर सकें। हमारे विचारों की स्वीकार्यता के अनुरूप आने वाले दिनों में मिशन के कार्यों में राष्ट्रीय स्तर पर तेजी देखने को मिलेगी।
जल्द पूर्ण होगा राष्ट्र शक्ति स्थल का सौंदर्यीकरण का शेष कार्य- प्रकाश गौड़
कार्यक्रम एवं शहीद समरसता मिशन के संयोजक प्रकाश गौड़ ने बताया कि राष्ट्र के हर शहीद व सैनिक का परिवार, हमारा परिवार है। आज रक्षाबंधन के अवसर पर वादे के मुताबिक वीरांगना बहन सपना जाट को राष्ट्र शक्ति स्थल समर्पित किया है। इसकी कुल लागत लगभग 4 लाख रुपए है। राष्ट्र शक्ति स्थल के सौंदर्यीकरण का शेष कार्य भी आने वाले कुछ दिनों में पूर्ण किया जाएगा।
बच्चों ने देशभक्ति नाटक और गीत प्रस्तुत किए
देशभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने देशभक्ति नाटकों व गानों पर प्रस्तुति दी। मिशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि इस स्मारक का निर्माण एवं लोकार्पण समाज से एकत्रित हुई सम्मान राशि से किया गया है। मिशन ने इस कार्य हेतु ‘वन चेक - वन साइन फ़ॉर शहीद’ अभियान चलाकर वीरांगना बहन सपना जाट के बैंक अकाउंट में ही डिजिटल माध्यमों से राशि का एकत्रीकरण किया है। संचालन अशोक वैष्णव ने किया। आभार संजय जाट ने माना।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रकाश माली, सुनील यादव, राजेश डोडिया, सत्यनारायण नागर, अशोक मालवीय, पूजा चावड़ा, ओमप्रकाश पुरोहित, डॉ. दीपक मोरी, सत्यनारायण जाधव, भगवान परमार, भरत सोलंकी, कमलेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और राष्ट्रभक्त मौजूद रहे।