पुलिस आपके साथ : अगर आप के साथ सायबर फ्रॉड हुआ है तो इस नंबर पर रतलाम पुलिस को करें कॉल, SP अमित कुमार ने यह अपील भी सुनें
एसपी अमित कुमार की पहल पर रतलाम पुलिस ने सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। राष्ट्रीय सायबर अपराध हेल्पलाइन नंबर का भी उपयोग किया जा सकता है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लगातार बढ़ते सायबर अपराधों को ध्यान में रखते हुए रतलाम पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सायबर अपराध का शिकार हुए लोग इस नंबर पर कॉल कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर का भी उपयोग किया जा सकता है।
रतलाम एसपी अमित कुमार ने जिले के नागरिकों के लिए सायबर धोखाधड़ी की शिकायतों पर त्वरित कारवाई हेतु सायबर हेल्पलाइन नंबर जारी किया किया है। अब सायबर धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा हेल्पलाइन 1930 के साथ ही रतलाम पुलिस के सायबर हेल्पलाइन 7049127420 पर भी संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। यह हेल्पलाइन नंबर रतलाम पुलिस द्वारा सायबर अपराधों को रोकने और पीड़ितों को त्वरित मदद पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है।