अमिताभ बच्चन को रतलाम के समाजसेवी राजेश भार्गव ने भेंट किया ‘सुबह उठने का मीनू चार्ट’, जानिए- रतलाम आने के आग्रह पर क्या बोले सदी के महानायक

 रतलाम के समाजसेवी राजेश भार्गव ने अमिताभ बच्चन से रतलाम आने का आग्रह किया। भार्गव ने उन्हें रतलामी नमकीन और सुबह उठने का मीनू कार्ड भी भेंट किया।

अमिताभ बच्चन को रतलाम के समाजसेवी राजेश भार्गव ने भेंट किया ‘सुबह उठने का मीनू चार्ट’, जानिए- रतलाम आने के आग्रह पर क्या बोले सदी के महानायक
अमिताभ बच्चन को सुबह उठने का मीनू कार्ड भेंट करते रतलाम के समाजसेवी राजेश भार्गव।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । वरिष्ठ समाजसेवी राजेश भार्गव ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से मुंबई जाकर मुलाकात की। उन्होंने बच्चन को सुबह उठने का मीनू कार्ड और रतलामी नमकीन भेंट किया। भार्गव ने अमिताभ से रतलाम आने का आग्रह भी किया।

राजेश भार्गव वरिष्ठ समाजसेवी होकर लायंस क्लब से जुड़े हैं। राज ऑप्टिकल नामक शॉप का संचालन करने वाले भार्गव मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति धारावहिक के सेट पर कार्यक्रम के प्रस्तोता अमिताभ बच्चन से मुलाकात की। करीब पांच मिनट की मुलाकात के दौरान भार्गव ने उन्हें एक चार्ट दिखाया। सुबह उठने का मीनू शीर्षक वाले इस चार्ट में लिखी गई बातें उन्हें इतनी पसंद आईं कि उन्होंने भार्गव से कहा- मुझे यह जरूर दीजिएगा। भार्गव ने चार्ट की एक प्रति उन्हें भेंट की और एक प्रति पर महानायक बच्चन के ऑटोग्राफ भी लिए।

(पीले घेरे में अमिताभ बच्चन द्वारा दिए गए ऑटोग्राफ)

समाजसेवी राजेश भार्गव ने रतलाम शहर के बारे में अवगत कराते हुए रतलामी नमकीन भी भेंट किया और यहां आने का अग्रह भी किया। इस पर अमिताभ का कहना था कि डॉक्टरों ने उन्हें कहीं भी भीड़-भाड़ में जाने से मना किया है। भार्गव ने अमिताभ को हमेशा इसी तरह स्वस्थ रहने और दीर्घायु रहने की शुभकामना दी।

यही सहजता आकर्षित करती है लोगों को

(राजेश भार्गव द्वारा तैयार चार्ट पढ़ने के बाद उसे देने का आग्रह करते अमिताभ।)

भार्गव ने एसीएन टाइम्स को बताया इस उम्र में भी अमिताभ बच्चन के एनर्जी देखते बनती है। वे प्रशंसकों से कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर ही काफी उत्साह के साथ मिलते हैं। भार्गव के अनुसार उन्हें यकीन ही नहीं था अमिताभ उनके द्वारा तैयार किया गया सुबह उठने का मीनू कार्ड स्वयं मांग लेंगे। वैसे तो वे वह उन्हें देने ही ले गए थे लेकिन उन्होंने उसे पढ़ने के बाद खुद ही मांग लिया। इतने बड़ी शख्सियत की यही सहजता लोगों को उनकी ओर आकर्षित करती है।

एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार रतलाम आने का मिला आमंत्रण

बीते एक पखवाड़े में यह दूसरा मौका है जब अमिताभ से रतलाम आने का आग्रह किया गया है। भार्गव से पहले रॉयल ग्रुप एजुकेशन के संचालक एवं सेंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य प्रमोद गुगालिया ने भी अमिताभ को आगामी दिनों में होने वाले रॉयल कॉलेज के वार्षिकोत्सव में आतिथ्य स्वीकार करने का आग्रह कर चुके हैं।