Rape की कोचिंग के संचालक संजय का एक और पाप छलका, मंदसौर की युवती ने दर्ज कराई दुष्कर्म की FIR, एक अन्य से नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे 2 लाख रुपए

रतलाम की माणक चौक पुलिस ने अंग्रेजी कोचिंग के नाम पर महिलाओं व युवतियों से ज्यादती, अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने वाले संजय पोरवाल के खिलाफ ज्यादती का एक और केस दर्ज किया है। उस पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपए ठगने का भी आरोप है।

Rape की कोचिंग के संचालक संजय का एक और पाप छलका, मंदसौर की युवती ने दर्ज कराई दुष्कर्म की FIR, एक अन्य से नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे 2 लाख रुपए
ज्यादी व ब्लैकमेल के आरोप कोचिंग संचालक संजय पोरवाल के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अंग्रेजी सिखाने के बहाने महिलाओं युवतियों से दुष्कर्म करने वाले कोचिंग सेंटर संचालक संजय के खिलाफ एक और एफआईर दर्ज हुई है। पुलिस ने मंदसौर की एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने ज्यादती का एक और मामला दर्ज किया है। वहीं एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए ऐंठने आरोप लगाया है।

विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालक एवं दुष्कर्म के आरोप संजय पोरवाल के खिलाफ मंदसौर की एक युवती ने रतलाम पुलिस को एक लिखित शिकायत की है। इसमें बताया कि संजय ने शादी का झांसा देकर उसके साथ ज्यादती की। युवती के अनुसार मामला तब का है जब आरोपी संजय नागरवास में द विजन अंग्रेजी कोचिंग सेंटर संचालित करता था। तब उसने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल कर रुपए भी वसूले। माणक पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी संजय के विरुद्ध दुष्कर्म और ब्लैकमेल की धाराओं में केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें... ये शिक्षक नहीं हैवान है : महिलाओं का यौन शोषण कर ब्लैकमेल कर रहा था कोचिंग क्लास संचालक, छापे में मिली ढेरों पेनड्राइव, हार्डडिस्क, महिलाओं के अंतर्वस्त्र व शराब की बोतलें

नौकरी दिलाने के नाम पर वसूल लिए रुपए

दो दिन पूर्व रतलाम जिले के बड़ायला चौरासी गांव निवासी सुनील पिता वासुदेव जोशी नामक एक व्यक्ति ने जागृत नारी संस्था की अध्यक्ष और पूर्व एमआईसी सदस्य सीमा टांक को लिखित शिकायत दी। इसमें सुनील ने आरोप लगाया है कि संजय पोरवाल द्वारा संचालित इंग्लिश कोचिंग क्लास में सन 2020 में गया था। तब आरोपी संजय ने उससे कहा था कि उसका अपना विजन फाउंडेशन वुमेन वेलफेयर एंड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम नाम से कंपनी है। उस कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर उसने सुनील से दिसंबर 2022 को 2 लाख रुपए मांगे और नौकरी लगाने की गारंटी भी दी।

सुनील ने आरोपी को कुछ राशि नकद और कुछ ऑनलाइन दिए। बाद में संजय की ओर से श्वेता जैन नामक एचआर हेड द्वारा ई-मेल किया गया कि कोचिंग बंद हो गई है। सुनील ने संजय को कॉल किया तो उसने कहा कि कंपनी से ई-मेल आ जाएगा। सुनील के अनुसार उसे सिर्फ एक बार 25 हजार रुपए लौटाने का ई-मेल प्राप्त हुआ। इसके अलावा एक भी रुपया नहीं मिला न ही कोई ई-मेल ही आया। पूर्व पार्षद टांक ने बताया कि उक्त मामले में उन्होंने तत्काल एसपी राहुल कुमार यादव को अवगत कराया। उन्होंने मामले में उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है।

जेल में बंद है आरोप संजय

बता दें कि एक युवती ने एसपी को शिकायत की थी कि 80 फीट रोड पर संचालित द विजन अंग्रेजी कोचिंग क्लास के संचालक संजय पोरवाल ने उसके साथ ज्यादती कर ब्लैकमेल किया और रुपए वसूले। इसके पुलिस ने 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कोचिंग में छापा मारा तो यहां बड़ी संख्या में अश्लील वीडियो से अपलोड पेन ड्राइव, डाटा स्टोरेज, लैपटॉप, मेमोरी कार्ड जब्त हुए थे। ये वीडियो संजय द्वारा स्पाई कैमरे से रिकॉर्ड किए जाते थे। उसके मोबाइल और पेन ड्राइव में 400 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले थे। तभी से आरोप संजय जेल में है।

यह भी देखें... नारी शक्ति की अभिभाषकों से अपील : दुष्कर्मी और ब्लैकमेलर कोचिंग संचालक संजय पोरवाल की न करें पैरवी, ताकि पीड़ित बेटियों को मिले इंसाफ