संत शिरोमणि रविदास जी मंदिर निर्माण जन जागरण यात्रा 28 को आएगी रतलाम, प्रशासन ने की तैयारी, भाजपा ने किया जन सहभागिता का आह्वान
संत शिरोमणि मंदिर निर्माण के लिए निकाली जा रही समरसता यात्रा 28 जुलाई को रतलाम पहुंचेगी। दो दिन यहां रहने के बाद उज्जैन प्रस्थान करेगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सागर में बनने वाले संत शिरोमणि रविदास जी मंदिर निर्माण हेतु निकाली जा रही जन जागरण यात्रा का 28 जुलाई को रतलाम जिले में प्रवेश होगा। यह 29 जुलाई तक जिले में प्रवास कर 30 जुलाई को उज्जैन जिले में प्रवेश करेगी। राज्य शासन द्वारा आयोजित इस समरसता यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। ग्रामीण एवं शहरीजन पुष्पवर्षा तथा वाद्य वादन के माध्यम से स्वागत करेंगे। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा यात्रा से जन-जन को जोड़ा गया है। यात्रा के पड़ाव एवं विश्राम स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
समरसता यात्रा 28 जुलाई को जिले के आलोट विकासखंड के नागेश्वर उन्हेल में प्रातः 10.00 बजे प्रवेश करेगी। यहां से यात्रा भोजाखेड़ी, पालनगर, खेड़ापति हनुमान, शीतला माता, आलोट शहर, दूधिया, गुलबालोद, कछालिया, भूतिया, ताल फंटा, ताल नगर, चंबल नदी नाग पिपलिया होते हुए दोपहर लगभग 2.30 बजे जावरा विकासखंड के हाटपिपलिया पहुंचेगी। हाटपिपलिया के बाद जावरा विकासखंड के सिंदूरकिया, दूधाखेड़ी, नयानगर, इस्लामनगर, आक्याबेनी फंटा, बामनखेड़ी, ताल नाका चौराहा होती हुई शाम लगभग 4.00 बजे जावरा शहर में प्रवेश करेगी। दोपहर 11.30 बजे आलोट शहर में एवं शाम 4.15 जावरा में संवाद सभा होगी। आलोट में मंडी प्रांगण तथा जावरा में खाचरोद नाका मंडी पर संवाद स्थल बनाए गए हैं। जावरा में रात्रि विश्राम की व्यवस्था कृषक प्रशिक्षण संस्थान में की गई है।
आलोट में यह रहेगा यात्रा का रूट और शेड्यूल
जनपद पंचायत आलोट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. के. वक्तारिया ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा के आलोट में आगमन पर कलश यात्रा पूजन, संतों का स्वागत जनप्रतिनिधियों, नागरिकों द्वारा किया जाएगा। आलोट जनपद सीमा में पहली ग्राम पंचायत बोरखेड़ी में यात्रा का स्वागत होगा। शिप्रा नदी किनारे मां शिप्रा का पूजन-अर्चन होगा। शिप्रा का जल यात्रा कलश में लिया जाएगा। समरसता यात्रा आलोट नगर में लाल माता मंदिर से प्रारंभ होकर जूना बाजार, विट्ठल मंदिर चौराहा, लखारा कुई, राजेंद्र चौक, संजय चौक, विजय स्तंभ, पोस्ट ऑफिस चौराहा, प्याऊ चौराहा, जगदेवगंज, मनीराम चौराहा, आंबेडकर भवन, नगर परिषद आलोट मंडी गेट होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचेगी जहां समरसता यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा।
जनसंवाद कार्यक्रम के पश्चात कारगिल चौराहे पर नगर परिषद द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद जनपद पंचायत गेट पर जनप्रतिनिधि, नागरिकगण समरसता यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से करेंगे। आलोट विकासखंड के ग्रामों में भी समरसता यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत करने की भव्य तैयारी की गई है। साथ ही आसपास की समस्त ग्राम पंचायतों से मिट्टी एवं जल संग्रहित किया जाएगा।
रात्रि विश्राम रतलाम में, 30 को जाएगी भोपाल
दूसरे दिन 29 जुलाई को समरसता यात्रा जिले के पिपलौदा, सैलाना तथा रतलाम विकासखंडों में पहुंचेगी। यात्रा धामनोद होते हुए शाम 04.00 बजे रतलाम आएगी। रतलाम में अलकापुरी चौराहा से यात्रा आरंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए करमदी नाका स्थित संत रविदास चौराहा पहुंचेगी और जन संवाद सभा के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। इसके बाद रात्रि विश्राम रतलाम में होगा। 30 जुलाई को यात्रा का उज्जैन जिले में प्रस्थान होगा। भाजपा ने सर्व समाज से यात्रा के दौरान संत शिरोमणी रविदास जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व अनुसार समरसता का परिचय देने तथा यात्रा का जगह-जगह स्वागत कर इसमें सहभागिता करने का आह्वान किया है।
अपर कलेक्टर डॉ. श्रीवास्तव ने ली जनपदों के सीईओ की बैठक
समरसता यात्रा के स्वागत-सत्कार व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक ली। इसमें जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय उपस्थित थे। डॉ. श्रीवास्तव ने जनपदों में यात्रा के पड़ाव व संवाद स्थलों पर छाया, पानी, भोजन इत्यादि व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्ने कहा व्यवस्थाओं में कोई कोर-कसर नहीं रहनी चाहिए।
भाजपा ने जिलेवासियों से किया सहभागिता का आह्वान
भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुधीर गुप्ता, अनिल फिरोजिया, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी, महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत आदि ने जिलेवासियों से यात्रा में सहभागिता कर सफल बनाने का आह्वान किया है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी एवं सह प्रभारी नीलेश बाफना ने बताया कि जन जागरण यात्रा के दौरान संत शिरोमणी रविदास जी के मंदिर निर्माण हेतु मिट्टी एवं जल संग्रहण अभियान संचालित होगा। इसमें जिले के अंतर्गत आने वाली नदियों का जल एवं मिट्टी संग्रहित कर मंदिर निर्माण हेतु भेजी जाएगी।