पुलिस को सफलता : पहले वाहन खरीद-फरोख कर धोखोधड़ी करने वाले अपहृत युवक को खोजा, फिर फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा, एक फरार

रतलाम पुलिस ने चार पहिया वाहनों की खरीद-फरोख्त कर धोखाधड़ी करने वाले अपहृत युवक को दस्तयाब करने के साथ ही उसका अपहरण करने वाले 5 में से 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को सफलता : पहले वाहन खरीद-फरोख कर धोखोधड़ी करने वाले अपहृत युवक को खोजा, फिर फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा, एक फरार
धोखेबाज का अपहरण करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम पुलिस ने अपहृत युवक को दस्तयाब करने और चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभी एक आरोपी फरार है। अपहरणकर्ताओं ने युवक का वाहनों की खरीद-फरोख्त करने और पैसे नहीं लौटाकर धोखाधड़ी करने के कारण अपहरण किया था। अपहृत युवक के विरुद्ध पूर्व से रतलाम के स्टेशन रोड थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई 2024 को भंवरसिह सिसौदिया निवासी ग्राम रत्तागढ़खेड़ा ने पुत्र कुलदीप के 11 जुलाई 2024 को गुम होने संबधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर बिलपांक थाने पर गुमशुदगी दर्ज की गई थी। गुमशुदा कुलदीप चार पहिया वाहनों की खरीद-फरोस्त का काम करता था। वह किस्त नहीं भरने व पैसे नहीं लौटाने के संबध में धोखाधड़ी भी करता है। कुलदीप के विरुध्द पूर्व से स्टेशन रोड थाने पर धारा 420, 406, 467, 468, 471, 34 भादंवि का प्रकरण भी पंजीबद्ध है। इसमें कुलदीप फरार चल रहा था। जांच में पता चला कि अपहर्त कुलदीप ने आरोपीगण आकाश उर्फ अक्की यादव, दीपक गेहलोद, समर श्रीवास्तव, मोहित यादव निवासी रतलाम व अक्षय डामोर निवासी सैलाना के साथ भी ऐसे ही चार पहिया वाहन खरीद-फरोस्त कर धोखाधड़ी की थी। 

घर से कार में उठा ले गए थे धोखेबाज को

आरोपियों को पता चला था कि कुलदीप अपने घर रत्तागढ़खेड़ा में है। अतः उन्होंने एक सुनहरी स्कोडा रैपिड कार में कुलदीप को जबरदस्ती उठा ले गए थे। उन्होंने कुलदीप के हाथ-पैर बांधकर सुनसान जंगल में ले जाकर मारपीट भी की थी और उसके परिजन से उसे छोड़ने के बदले 07 लाख रुपए फिरौती भी मांगी थी। 13 जुलाई 2024 को कुलदीप के पिता ने बिलपांक थाने पर इसकी जानकारी दी। 

ऐसे हाथ आए आरोपी

मामला एसपी की जानकारी में आने पर बिलपांक थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने अलग-अलग टीमों का गठन किया। एक टीम ने 13 जुलाई को ही जुलवानिया के पास जंगल से कुलदीप को दस्तयाब कर उसकी रिपोर्ट पर अपहरण करने वाले आरोपियों के विरुद्ध धारा 140(1), 140(2), 140(3), 3(5) बीएऩएस का प्रकरण दर्ज किया था। इस दौरान सायबर सेल और पुलिस टीम तलाश करती रही। 14 जुलाई 2024 को पुलिस ने अक्की उर्फ आकाश पिता बाबूलाल यादव निवासी वर्धमान नगर रतलाम, मोहित पिता बाबूलाल यादव निवासी वर्धमान नगर रतलाम, दीपक सिंह पिता भंवरसिह गेहलोद निवासी मुखर्जी नगर रतलाम और अक्षय पिता विक्रम डामोर निवासी भीलों की खेड़ी सैलाना जिला रतलाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आकाश उर्फ अक्की के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व साथियों से डंडे जप्त किए गए हैं। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं। आरोपियो से अन्य घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। इन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आरोपी समर श्रीवास्वत निवासी ऋषिनगर उज्जैन हाल मुकाम मुखर्जी नगर रतलाम फरार है। 

इनकी सराहनीय भूमिका रही

थाना प्रभारी बिलपांक प्रीति कटारे, उप निरीक्षक अमित शर्मा (प्रभारी सायबर सेल रतलाम), सुरेश गोयल, प्रधान आरक्षक तेजसिंह जगावत, आरक्षक माखनसिंह, हेमन्त यादव, संजय सोनी, विजय कोगे, पप्पू चौहान, मयंक व्यास (सायबर सेल), विपुल भावसार (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।