रतलाम में पहली बार : व्यंग्य लेखक समारोह 22 दिसंबर को, पद्मश्री डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ व्यंग्यकार मौजूद रहेंगे, व्यंग्यकारों का सम्मान भी होगा
रतलाम में पहली बार व्यंग्य लेखक एवं सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है। यह 22 दिसंबर को होगा। इसमें पद्म श्री ज्ञान चतुर्वेदी सहित अन्य व्यंग्यकार उपस्थित रहेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । साहित्य और संस्कृति के नगर रतलाम में पहली बार व्यंग्य लेखक समारोह आयोजित हो रहा है। इस समारोह में देश के ख्यातनाम व्यंग्यकार मौजूद रहेंगे। आयोजन में वरिष्ठ और युवा व्यंग्यकारों का व्यंग्य पाठ होगा और प्रतिष्ठित ज्ञान चतुर्वेदी व्यंग्य सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे।
समारोह के स्थानीय संयोजक व्यंग्यकार आशीष दशोत्तर ने बताया कि व्यंग्य लेखक समिति (वलेस) का यह आयोजन 22 दिसंबर (रविवार) को होटल अजंता पैलेस में होगा। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला प्रतिष्ठित ज्ञान चतुर्वेदी व्यंग्य सम्मान समारोह अब तक महानगरों में आयोजित होता रहा है, मगर यह पहला अवसर होगा जब रतलाम में यह आयोजन होगा। दशोत्तर ने बताया कि रतलाम में कविता, कहानी को लेकर पूर्व में बड़े आयोजन हुए हैं मगर व्यंग्य को लेकर यह पहला आयोजन रतलाम की साहित्यिक नगरी में हो रहा है।
ज्ञान चतुर्वेदी व्यंग्य सम्मान से सम्मानित होंगे व्यंग्यकार
यह सुखद संयोग है कि इस बार मालवा क्षेत्र के व्यंग्यकारों ने पुरस्कार सूची में सर्वाधिक स्थान प्राप्त किया है, जो स्व. शरद जोशी की अद्वितीय व्यंग्य परंपरा की देन है। मालवा की उर्वर भूमि लगातार इस परंपरा को आगे बढ़ा रही है। मालवा के गढ़ रतलाम में आयोजन इस परंपरा को समृद्ध कर रहा है। इस वर्ष ज्ञान चतुर्वेदी व्यंग्य सम्मान संयुक्त रूप से शशांक दुबे (उज्जैन) एवं प्रमोद ताम्बट (भोपाल) को प्रदान किया जाएगा। वलेस दीर्घकालिक व्यंग्य सेवा सम्मान ब्रजेश कानूनगो (इंदौर) को दिया जाएगा। वलेस श्रेष्ठ नव पल्लव व्यंग्य सम्मान संयुक्त रूप से ऋषभ जैन (रायपुर) एवं मुकेश राठौर (खरगोन) को दिया जाएगा। वलेस व्यंग्य साधक सम्मान डॉ. हरीश कुमार सिंह (उज्जैन) को दिया जाएगा। वलेस श्रेष्ठ व्यंग्य विदुषी सम्मान सारिका गुप्ता (इंदौर) एवं अनीता श्रीवास्तव (टीकमगढ़) को दिया जाएगा।
ये व्यंग्यकार मौजूद रहेंगे
समारोह में देश के ख्यातनाम व्यंग्यकार मौजूद रहेंगे। अब तक प्राप्त सहमति के अनुसार वरिष्ठ व्यंग्यकार पद्मश्री डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी (भोपाल), कैलाश मंडलेकर (खंडवा), प्रमोद ताम्बट (भोपाल), सुनील जैन राही (नई दिल्ली), अलका अग्रवाल सिगातिया (मुम्बई), सुनील सक्सेना (भोपाल), शशांक दुबे (उज्जैन), बृजेश कानूनगो (इंदौर), हरीश कुमार सिंह (उज्जैन), सारिका गुप्ता (इंदौर), ऋषभ जैन (रायपुर), मुकेश राठौर (भीकनगांव), मलय जैन (भोपाल), विजी श्रीवास्तव (भोपाल), शांतिलाल जैन (उज्जैन), राजेंद्र बज (इंदौर), अनीता श्रीवास्तव (टीकमगढ़), तीरथ सिंह खरबंदा (इंदौर) सहित अन्य व्यंग्यकार उपस्थित रहेंगे।