रक्तदान महादान : सिन्धु सेना ने गुरु नानक जयंती पर आयोजित किया रक्तदान शिविर, दिवंगतों की याद में 75 यूनिट रक्तदान किया

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर सिंधु सेना द्वारा 75 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन मानव सेवा समिति और जिला अस्पताल के सहयोग से हुआ।

रक्तदान महादान : सिन्धु सेना ने गुरु नानक जयंती पर आयोजित किया रक्तदान शिविर, दिवंगतों की याद में 75 यूनिट रक्तदान किया
श्री गुरु नानक देव जयंती पर रक्तदान करते सिंधु सेना के सदस्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में सिंधी सनातन धर्म मंदिर एवं सिन्धु सेना रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिवंगत पदाधिकारियों और सेवाधारियों की याद में समाज के महिला-पुरुषों ने 75 यूनिट रक्तदान किया।

सिंधी पंचायत के सह सचिव रमेश चोइथानी ने बताया कि शिविर का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष हाशू कल्याणी के नेतृत्व में किया गया था। इसमें महिला मंडल की नेहा कल्याणी ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। वहीं पुरुषों की ओर से सर्वप्रथम रक्तदान भूपेन्द्र सोनी ने रक्तदान किया। पिता-पुत्र मुकेश गुरनानी एवं देव गुरनानी ने भी एक साथ रक्तदान किया। रश्मिता गोलानी ने सभी का ब्लड ग्रुप चैक करवाया। संग्रहित रक्त मानव सेवा समिति और जिला अस्पताल के रक्तकोष में जमा किया गया। सभी रक्तदाताओं का आभार चोइथानी ने प्रकट किया।

ये रहे उपस्थित

रक्तदान शिविर में सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष मुरलीधर आवतानी, कोषाध्यक्ष कमलेश दरवानी, सिन्धु सेना के जिला अध्यक्ष चंदन मोतियानी, शहर अध्यक्ष लोकेश सत्यानी, संरक्षक चंद्रप्रकाश आवतानी, महिला मंडल की अध्यक्ष सुमित्रा आवतानी, प्रकाश गोलानी, नरेन्द्र मेघानी, विशाल गनवानी, पंकज शर्मा, हरीश पंजवानी, मुकेश गुरनानी, जीतू गोवानी, राजेश जेठानी, सुनील मोतियानी, जीतू सत्यानी, देव गुरनानी, चिराग असरानी आदि उपस्थित रहे।