जावरा में हादसा : स्कूल बस और पिकअप वाहन की टक्कर, 8 विद्यार्थी और पिकअप चालक घायल

जावरा में मंगलवार सुबह एक स्कूली पिकअप वाहन और बस में टक्कर हो गई। इसमें 9 लोग घायल हुए।

जावरा में हादसा : स्कूल बस और पिकअप वाहन की टक्कर, 8 विद्यार्थी और पिकअप चालक घायल
बस व पिकअप वाहन की टक्कर में घायल छात्राएं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के जावरा शहर में स्कूली बच्चों को ले जा रहे एक पिकअप वाहन और स्कूल बस में टक्कर हो गई। हादसे में पिपकअप वाहन के चालक और उसमें सवार 8 विद्यार्थी घायल हो हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10.15 बजे जावरा के मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली बोरदा गांव से विद्यार्थियों को लेकर एक पिकअप वाहन स्कूल जा रहा था। सर्किट हाउस के सामने से गुजरते समय त्रिमूर्ति कॉन्वेंट स्कूल की बस की पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। इसके पिकअप में सवार छात्राएं घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने छात्राओं को वाहन से निकाल कर इलाज के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां सभी छात्राओं का उपचार किया जा रहा है।

ये हुए घायल

सलोनी पिता बालू माली (14), नहरी पिता इस्माइल खां (15), कशिश पिता वीरेंद्र सिंह (12), रानी पिता गोपाल प्रजापत (15), कविता पिता जगदीश माली (14), तनुश्री पिता विनोद माली (15), आकाश पिता रमेश (15), रवि पिता शांतिलाल (15) सभी निवासी बोरदा एवं वाहन चालक वीरेंद्र सिंह पिता भारत सिंह (23)।

बस जब्त, केस दर्ज

जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्रिमूर्ति कॉन्वेंट स्कूल के बस चालक के विरुद्ध लापरवाहीपूर्व बस चलाने और टक्कर मारने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बस जब्त कर थाने पर खड़ी करवा दी है।