कलेक्टर सूर्यवंशी की कसौटी पर नगर निगम आयुक्त सहित ये अधिकारी फेल, शोकॉज नोटिस जारी

रतलाम जिले में सांसद और विधायक निधि के काम लंबित होने पर कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को फटकार लगाई।

कलेक्टर सूर्यवंशी की कसौटी पर नगर निगम आयुक्त सहित ये अधिकारी फेल, शोकॉज नोटिस जारी
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की कसौटी।

सांसद विधायक निधि के लंबित कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अफसरों को लिया आड़े हाथ

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के सांसदविधायक निधियों के लंबित कार्यों की समीक्षा की। रतलाम नगर निगम और जिले की 6 नगर परिषदों में काम लंबित होने पर आयुक्त और नगर परिषद के कार्यपालन अधिकारियों को फटकार लगाई। सभी को शोकॉज नोटिस भी जारी किए गए हैं।

नगर निगम रतलाम के वर्ष 2021 तक के 21 कार्य लंबित हैं। इसी प्रकार नगर परिषद आलोट, नामली, पिपलौदा, जावरा, धामनौद, सैलाना के भी कुछ कार्य लंबे समय से अधूरे हैं। यह जानकारी ध्यान में आते ही कलेक्टर सूर्यवंशी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित नगरपालिका अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। साथ ही जनपदों के प्रमुखों को चेतावनी दी कि आगामी 15 दिन में सभी काम पूरे कर लें।

कहां के कितने कार्य लंबित

नगर निगम रतलाम - 21 कार्य

नगर परिषद आलोट – 7 कार्य

नगर परिषद नामली - 7 कार्य

नगर परिषद पिपलौदा – 3 कार्य

नगर पालिका जावरा - 1 कार्य

नगर परिषद धामनोद – 1 कार्य

नगर परिषद सैलाना - 1 कार्य

जनपद बाजना -  20 कार्य

जनपद रतलाम – 12 कार्य

जनपद सैलाना - 9 कार्य

जन्म और मृत्यु का पंजीयन भी हुआ कम

जिला अंतर विभागीय समन्वय समिति बैठक के तहत जन्म-मृत्यु पंजीयन के बारे में इकाइयों के कार्य की समीक्षा कलेक्टर ने की। स्वास्थ्य विभाग के बारे में सिविल सर्जन तथा डीपीएमसी विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गई। वर्तमान में जनवरी से जून 2023 तक जिले में लगभग 86 प्रतिशत तथा मृत्यु का 87 प्रतिशत पंजीयन हुआ है जो कि गत वर्ष से कम है। इसके लिए सभी पंजीयन इकाइयों को निर्देशित किया गया। किसी भी आमजन को जन्म-मृत्यु पंजीयन में कोई दिक्कत नहीं आए यह सुनिश्चित करने के लिए भी कलेक्टर ने निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णवअपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तवजिला योजना अधिकारी बालकृष्ण पाटीदारआयुक्त नगर निगम ए. पी. सिंह गहरवार आदि उपस्थित रहे।