हाईवे के लुटेरे गिरफ्तार : वारदात होने के 24 घंटे के भीतर जावरा पुलिस ने धरदबोचा, लूट के 10 लाख 50 हजार रुपए और मोबाइल बरामद
जावरा-उज्जैन हाईवे पर 29 मई, 2023 को तीन लोगों के साथ लूट की वारदात हुई थी। महज 24 घंटे के भीतर ही जावरा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटे गए रुपए, मोबाइल फोन और मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जावरा की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उसने जावरा-उज्जैन हाईवे पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 24 घंटे पूर्व एक वाहन चालक के रुपयों से भरा बैग और मोबाइल फोन लूट लिया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लूटे गए रुपए और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 29 मई, 2023 को अशरफ अली पिता मंजूर अली (40) निवासी ग्राम रिंगनोद तहसील सरदारपुर जिला धार ने जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि 29 मई को वह साथी मोहित और राजकुमार के साथ अपनी कार से हुसैन टेकरी होते हुए खरीददारी के लिए उज्जैन जा रहे थे। उज्जैन रोड पर टोल नाके से चार-पांच किलोमीटर आगे वे लघुशंका के लिए कार से नीचे उतरे। तभी एक मोटरसाइकिल से तीन अज्ञात लोग आए और उनकी कार के आगे मोटरसाइकिल खडी कर दी। तीनों उससे उतरे जिनमें से एक ने चाकू अड़ाकर एक उसका मोबाइल फोन व रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग में 10 लाख 50 हजार रुपए थे। पुलिस ने धारा 392, 34 भादंवि में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की।
एसपी सिद्धार्ध बहुगुणा के निर्देश पर एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार व जावरा के प्रभारी सीएसपी रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गाडरिया के नेतृत्व में गठित टीम में बड़ावदा थाने के बल को भी शामिल किया गया। इसने सर्चिंग करते हुए रेवास फन्टा गड़गडिया रोड से लूट की घटना घटित करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश भेरूनाथ पिता बन्नानाथ (34) एवं लोंगनाथ पिता वजेनाथ (58) दोनों निवासी ग्राम खाराखेडी थाना स्टेशन रोड रतलाम तथा विजेन्द्र पिता भारत उर्फ भारतीया चौहान (50) निवासी कंडज डेरा राजाखेड़ी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने लूट करने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि लूट की राशि तीनों ने आपस में बांट ली। पुलिस ने तीनों के कब्जे से प्रत्येक से 3 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए। लूटा गया मोबाइल फोन विजेंद्र चौहान कंजर के पास से मिला। एक बिना नम्बर की मोटर साइकिल भी जप्त की गई है। आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा।
इनकी भूमिका सराहनीय रही
आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, उप निरीक्षकर दिनेश राठौर, सहायक उप निरीक्षक कमलेश सीनम, प्रधान आरक्षक राजेश पानोला, ओमप्रकाश जाट, आरक्षक प्रेम कुमार, कान्हा, महेश, विवेक, सुनील तथा सायबर सेल टीम की मुख्य भूमिका रही।