शिवमय सोमवार : विधायक काश्यप ने श्री गढ़कैलाश तो मकवाना ने विरुपाक्ष महादेव की सवारी का किया स्वागत, कलेक्टर ने उतारी रत्नपुरी के महाराजा की आरती

सावन के अंतिम सोमवार को रतलाम शहर और अंचल शिवमय रहा। जगह-जगह भोलेबापा की शाही सवारियां निकलीं।

शिवमय सोमवार : विधायक काश्यप ने श्री गढ़कैलाश तो मकवाना ने विरुपाक्ष महादेव की सवारी का किया स्वागत, कलेक्टर ने उतारी रत्नपुरी के महाराजा की आरती
भोले की शाही सवारी में शामिल विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल और अन्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्रावण मास का अंतिम सोमवार शिवमय रहा। शहर में दिनभर शाही सवारियां निकलने का दौर चला। सुबह से रात तक भोलनाथ का अभिषेक, पूजन, महाआरती और महाप्रसादी जैसे अनुष्ठान होते रहे। श्री गढ़ कैलाश मंदिर से निकली शाही सवारी में विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी सहित अन्य शामिल हुए।

सावन के अंतिम सोमवार को श्री गढ़ कैलाश मंदिर से भव्य शाही सवारी निकाली गई। इसमें सम्मिलित होकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, समाजसेवी अनिल झालानी, राजेंद्र पंवार, सूरजमल टांक, सतीश भारती आदि उपस्थित थे।

विधायक चेतन्य काश्यप ने त्रिपोलिया गेट पर सवारी का स्वागत कर भगवान के दर्शन-वंदन कर आशीर्वाद लिया। काश्यप ने भगतुपुरी चौराहे पर महाकाल ग्रुप के तत्वावधान में बिल्वपत्र के पौधों का वितरण भी किया। इससे पूर्व ग्रुप के सदस्यों ने काश्यप स्वागत-अभिनंदन किया। विधायक माणकचौक, साहू बावड़ी स्थित श्री मौजी शंकर महादेव मंदिर से विप्लव जैन मित्र मंडल द्वारा निकाली गई श्री महाकाल की शाही सवारी में भी शामिल हुए। इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा के विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, वरिष्ठ नेता अशोक जैन लाला, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, मणिलाल कटारिया, कीर्ति जैन, रवि राठौड़, अंकित जैन, दिनेश पंवार, कुलदीप सोनी, राहुल राठौड़, जगदीश राठौड़, रवि पालीवाल एवं राजेश रांका आदि मौजूद रहे।

विरुपाक्ष महादेव की शाही सवारी का आतिशबाजी कर किया स्वागत

धर्मस्व नगरी बिलपांक में विरुपाक्ष महादेव की शाही सवारी हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। विधायक दिलीप मकवाना सहित सौकड़ों ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। सवारी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विधायक मकवाना व अन्य ने भोलेबाबा की पालकी को कंधे पर उठाकर धर्मलाभ अर्जित किया। इस दौरान जयकारे लगने से माहौल शिवमय हो गया।

विधानसभा विस्तारक हितेंद्रसिंह राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष राजेंद्रलाला जाट, मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य पवन जाट, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर, पूर्व सरपंच बिलपांक कमलेश शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि धराड़ विक्रमसिंह राठौर, मऊ सरपंच विक्रम, पूर्व सरपंच जमुनिया सुनील गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।

महाकाल की शाही सवारी में गूंजे जयकारे

महाकाल की शाही सवारी श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से निकली। उज्जैन से आई पालकी में महाकाल ने नगर भ्रमण किया। इस्कान मंदिर की टीम भजनों पर थिरकती चल रही थी तो महिलाएं सिर पर पवित्र नदियों एवं सप्त सागर के जल से भरे कलश सिर पर धारण कर चल रहीं थी।

श्री विशुद्धानंद गिरी परमहंस 1008 अखंड आश्रम नागेश्वर रोड, बदनावर (धार) भी शामिल रहे। सनातन सोशल ग्रुप, सराफा एसोसिएशन, राजपूत समाज, माहेश्वरी समाज, मारुति ग्रुप आदि ने स्वागत किया।