भगवान महावीर का 2623वां जन्म कल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल को, चल समारोह निकलेगा, धर्मसभा होगी, पशु वध और मटन बेचने पर रहेगा प्रतिबंध
श्री महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव 21 अप्रैल को मनेगा। 2623वें जन्मोत्सव पर रतलाम के सकल जैन श्रीसंघ द्वारा रतलाम में चल समारोह और धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा।
सकल जैन श्रीसंघ द्वारा नवकार मंत्र आराधकों का स्वामी वात्सल्य भी किया जाएगा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री सकल जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में 21 अप्रैल को भगवान महावीर का 2623वां जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह और उल्लास से मनाया जाएगा। प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सुबह 9 बजे चौमुखी पुल से चल समारोह निकाला जाएगा | इसके बाद 10 बजे जैन स्कूल में धर्मसभा होगी। माजजन का स्वामी वात्सल्य भी होगा।
सकल जैन श्रीसंघ के मार्गदर्शक पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी एवं कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में नगर में पिछले 14 वर्षों से भगवान महावीर के अनुयायी एक साथ एकत्र होकर भगवान महावीर का जन्म कल्याणक मनाते आ रहे हैं। यह आयोजन समस्त जैन श्री संघों के सान्निध्य में होता है। श्री सकल जैन श्रीसंघ के संचालक मण्डल सदस्य ललित कोठारी, राजेन्द्र खाबिया, प्रकाश मूणत, निर्मल लुनिया, जयंत बोहरा, महेन्द्र चाणोदिया, सुशील छाजेड़, अभय पोरवाल, ओम अग्रवाल एवं राजेश सुराना ने बताया कि महावीर जयंती पर 21 अप्रैल को प्रतिवर्षानुसार कार्यक्रम होंगे। सुबह 9 बजे सकल जैन समाज के सदस्यगण चौमुखीपुल से महावीर जैन युवा संघ के तत्वावधान में निकलने वाले चल समारोह में शामिल होंगे। चल समारोह प्रमुख मार्गों से होकर भगवान महावीर मार्ग बाजना बस स्टैंड स्थित जैन स्कूल पहुंचेगा।
प्रवचन और धर्मसभा होगी
जैन स्कूल में विशाल धर्मसभा होगी। इसमें नगर में विराजित संत, मुनि एवं महासती वृंद के अमृतमय प्रवचन होंगे। धर्मसभा के बाद जैन स्कूल परिसर में नवकार मंत्र आराधकों के स्वामी वात्सल्य का विशाल आयोजन होगा।
इन्होंने की अपील
श्री संघ के श्री गुजराती उपाश्रय, श्री साधुमार्गी जैन श्रीसंघ, श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ, श्री आराधना भवन ट्रस्ट, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीम चैक, श्री तेरापंथ महासभा, श्री त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ, श्री खरतरगच्छ श्रीसंघ, श्री ज्ञानगच्छ श्रीसंघ, श्री शांत कांत जैन श्रीसंघ, श्री पार्श्वनाथ जैन मित्र मंडल, श्री सज्जन मिल क्षेत्र श्रीसंघ, श्री दिगम्बर बीस घर गोठ, श्री दिगम्बर साठ घर गोठ, श्री दिगम्बर स्टेशन श्रीसंघ, श्री दिगम्बर हुम्मड़ समाज, श्री दिगम्बर जैन नरसिंहपुरा एवं श्री सुधर्मा जैन सेवा संघ ने समस्त समाजजन से महावीर जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंने का आह्वान किया है।
पशुवध और मटन विक्रय करने पर होगी कार्रवाई
मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार 21 अप्रैल रविवार को महावीर जयंती पर समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशु वध करना, मटन, गोश्त विक्रय करना अथवा बेचना प्रतिबंधित रहेगा। जिले के सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को इस दिन पशु वध करते या मटन, गोश्त विक्रय करते पाया जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।