श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर में मनेगा 10 दिनी गणेशोत्सव, आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक 7 अगस्त को, दानपात्र भी खुलेगा

श्री नित्य चिंताहरण गणेश मंदिर में 10 दिनी गणेशोत्सव मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए 7 अगस्त को आयोजकों और भक्तों की बैठक होगी। इसमें आयोजन की रूपरेखा तय करने के साथ ही मंदिर का दानपात्र भी खोला जाएगा।

श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर में मनेगा 10 दिनी गणेशोत्सव, आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक 7 अगस्त को, दानपात्र भी खुलेगा
श्री नित्य चिंताहरण गणेश जी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लॉकडाउन और कोरना की मार के बाद इस साल गणेशोत्सव धूमधाम से मनेगा। श्री नित्य चिंतारण गणपति मंदिर पैलेस रोड पर 31 अगस्त 10 दिनी श्री गणेशोत्सव का आयोजन होगा। इसकी रूपरेखा तय करने के लिए श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर समित व भक्तों की बैठक 7 अगस्त को होगी। 

श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर ट्रस्ट एवं श्री गणेश सत्संग मंडल की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में उक्त जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि बीते वर्षों में श्री गणेश उत्सव के दौरान मोहर्रम आ जाने एवं तीन वर्षों से कोरोना के प्रतिबंधों के चलते मंदिर पर भक्तों की भावना के अनुरूप आयोजन नहीं हो सके। इस वर्ष ऐसी किसी प्रकार की रोकथाम और प्रतिबंध नहीं होने के कारण भक्तों में श्री गणेश उत्सव को लेकर बहुत उत्साह है। इसी उत्साह के चलते श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पर 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव भव्य स्वरूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर गजानन महाराज को स्वर्ण बरक का चोल चढ़ाया जाएगा। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में विद्युत और फूलों की सज्जा आदि की जाएगी। आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए श्री गणेश उत्सव आयोजन समिति, नवयुवक मंडल समिति एवं महिला मंडल समिति का गठन भी किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर का दान-पत्र भी खोला जाएगा।

मंदिर ट्रस्ट की ओर से सदस्यों, मंदिर के भक्तों,  क्षेत्रीय नागरिकों व सेवादारों से अधिक से अधिक की संख्या में बैठक में उपस्थित रह कर मार्गदर्शन एवं दान राशि को गिनने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।