17 अप्रैल को मनेगी श्री सेन जी महाराज की जयंती, शोभायात्रा निकलेगी, धार्मिक अनुष्ठान सहित विभिन्न आयोजन होंगे

  श्री सेन जी महाराज की जयंती 17 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस मौके पर समाज द्वारा धार्मिक आयोजन के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।

17 अप्रैल को मनेगी श्री सेन जी महाराज की जयंती, शोभायात्रा निकलेगी, धार्मिक अनुष्ठान सहित विभिन्न आयोजन होंगे
श्री सेन जी महाराज।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सेन समाज के आराध्य देव भगवान श्री सेन जी महाराज का जयंती उत्सव 17 अप्रैल को धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर सेन समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें आयोजन की रूपरेखा तय कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

यह जानकारी श्री गुजराती सेन समाज रतलाम नगर के अध्यक्ष चेतन केलवा ने दी। उन्होंने बताया 17 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे सेन जयंती उत्सव के तहत गुजराती सेन समाज द्वारा श्री अनंत नारायण मंदिर कोठारी वास रतलाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः अनन्त नारायण मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद यहां संत श्री सेन जी महाराज की महाआरति होगी।

शाम को होगा भजन के साथ भोजन

केलवा ने बताया शाम 6 से रात 10 बजे तक बड़बड़ हनुमान मंदिर परिसर स्थित जानकी मंडप धर्मशाला में समाज की सामूहिक गोट होगी। इस दौरान भजन भी होंगे। समाज के पदाधिकारियों ने गुजराती सेन समाज के समस्त समाजजन को  आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।