पाटोत्सव के रूप में मना स्वामी श्री अवधेशानंदद गिरी जी का आविर्भाव व प्रभु प्रेमी संघ का स्थापना दिवस, भजनों से की गुरु की आराधना 

प्रभु प्रेमी संघ ने आचार्य महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंद गिरी जी महाराज का आविर्भाव दिवस पाटोत्सव के रूप में मनाया। संघ का स्थापना दिवस भी मना।

पाटोत्सव के रूप में मना स्वामी श्री अवधेशानंदद गिरी जी का आविर्भाव व प्रभु प्रेमी संघ का स्थापना दिवस, भजनों से की गुरु की आराधना 
आविर्भाव दिवस पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरी जी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पूजन करती शशि राघव व पीहू पोरवाल।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज का आविर्भाव दिवस एवं प्रभु प्रेमी संघ का स्थापना दिवस रविवार को पाटोत्सव के रूप में मनाया गया। इस मौक़े पर भजन संध्या हुई जिसमें गुरुभक्त झूम उठे।

पाटोत्सव का शुभारंभ राशि राघव एवं पीहू पोरवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। पादुका पूजन का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल भट्ट, प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष हरीश सुरोलिया, पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास आदि ने किया। इस मौके पर गुरु भक्तों ने पादुका पूजन किया। प्रभु प्रेमी संघ द्वारा प्रसादी का वितरण किया गया।

इन्होंने दी प्रस्तुति

इस अवसर पर भूषण व्यास, यामिनी सोनी, रोहित शर्मा ने मधुर भजन प्रस्तुत किए। उनके साथ नीलेश जोशी, मनोहर प्रजापत, नरेंद्र व घनश्याम प्रजापत ने वाद्य यंत्रों पर संगत की।

ये रहे उपस्थित

पाटोत्सव में प्रमोद राघव, रामेश्वर खंडेलवाल, मनोहर पोरवाल, के. बी. व्यास, माधव काकानी, जितेन्द्र सिंह वाघेला, कालूराम पाटीदार, संजीव पाठक, वीरेंद्र जोशी, राजेश ओझा, डॉ. सुषमा कटारे, सत्यनारायण सोनी, तारा सोनी, शिवराम शर्मा, राधावल्लभ पुरोहित, ओमप्रकाश पालीवाल ,वर्षा योगेश शर्मा , ज्योति तरनी व्यास और अरुण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।