संत श्री नर्मदानंद जी कश्मीर से अयोध्या तक की पदयात्रा पूरी कर 18 जनवरी को रतलाम पहुंचेंगे, 75 दिन में पूरी की यात्रा

संत श्री नर्मदानंद की बुधवार को रतलाम आ रहे हैं। वे श्रीनगर से अयोध्या तक की पदयात्रा पूरी कर रतलाम आ रहे हैं।   

संत श्री नर्मदानंद जी कश्मीर से अयोध्या तक की पदयात्रा पूरी कर 18 जनवरी को रतलाम पहुंचेंगे, 75 दिन में पूरी की यात्रा
संत श्री नर्मदानंद जी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री नित्यानंद आश्रम श्रीश्री नजर निहाल आश्रम के संत 1008 श्री नर्मदानंद जी श्रीनगर से प्रांरभ की गई राष्ट्र गौरव पदयात्रा 15 जनवरी को अयोध्या पंहुची। पदयात्रा संपन्न कर संतश्री 18 जनवरी को रतलाम आ रहे हैं। वे 11:00 बजे कालिकामाता मंदिर पहुंचेंगे। कालिकामाता की पूजा अर्चना करने के पश्चात आश्रम पंहुचेंगे।

संत श्री ने नर्मदानंद जी ने श्रीनगर से अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तक की राष्ट्र गौरव पदयात्रा 75 दिनों में पूरी करने का संकल्प लिया था। यह यात्रा 04 नवंबर 2022 को श्रीनगर की शंकराचार्य पहाड़ी पर पूजन, अभिषेक और लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के साथ प्रारंभ हुई थी। श्री नर्मदानंद जी जम्मू-कश्मीर से निकल कर पंजाब हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश होते हुए 15 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण स्थल पंहुचे। यात्रा के समापन पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ। श्रीराम जानकी महल, अयोध्या धाम में समारोह आयोजित हुआ। 

ये थे उपस्थित

भक्त मंडल के राजेश सक्सेना ने बताया श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता श्रीश्री 1008 पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी महाराज राजगुरु (बीकानेर) ने की। विशेष अतिथि श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज (मुंबई), श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर आशुतोषनंद जी महाराज (बनारस), श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चंद्रेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, श्रीश्री 1008 स्वामी अभयानंद जी सरस्वती महाराज, श्री महंत राजूदास जी एवं यात्रा संयोजक प्रदीप पांडेय, सह संयोजक मोहन मुरलीवाला थे। इस दौरान बड़ी संख्या में कई प्रदेशों से आए भक्त उपस्थित थे।