समाजसेवी महेंद्र गादिया ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ली शपथ, राज्यपाल पटेल ने दिलाई शपथ

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की मप्र इकाई के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भोपाल में राजभवन में हुआ। इस दौरान अन्य पदाधिकारियों के साथ ही रतलाम के समाजसेवी महेंद्र गादिया ने भी शपथ ली। गादिया को प्रदेशस्तरीय प्रबंध कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।

समाजसेवी महेंद्र गादिया ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ली शपथ, राज्यपाल पटेल ने दिलाई शपथ
राजभवन भोपाल में शपथ ग्रहण करते महेंद्र गादिया व अन्य।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम के वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र गादिया ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण समारोह भोपाल स्थित राजभवन (राज्यपाल निवास) में हुआ। शपथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई।

रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के पूर्व अद्यक्ष एवं समाजसेवी महेंद्र गादिया को रेडक्रॉस सोसायटी की मप्र इकाई में प्रांतीय प्रबंध कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है। गादिया सहित सभी मनोनीत सदस्यों व पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह राजभवन भोपाल में आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल थे। सर्वप्रथम सोसायटी के प्रदेश चेयरमैन गगन कोले, वाइस चेयरमैन भरत झंवर और कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव को राज्पाल ने शपथ दिलाई। इसके बाद प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। राज्यपाल पटेल ने सभी के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हुए शुभकामनाएं अर्पित की। रेडक्रॉस की भूमिका पर राजभवन और रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव खत्री ने प्रकाश डाला।

बता दें कि, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की राज्य स्तरीय प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य के लिए रतलाम के पूर्व चेयरमैन गादिया का नाम उनकी सेवा गतिविधियों के मद्देनजर प्रस्तावित किया गया था। गादिया के नेतृत्व और मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सहित समाज सेवा के कई प्रकल्प रतलाम जिले में संचालित हो रहे हैं। इनमें रोटरी क्लब के माध्यम से चलाया जा रहा कार्डियक एम्बुलेंस, कोरोना काल में प्रभावित और जरूरतमंद लोगों के लिए बड़े पैमाने पर भोजन उपलब्ध कराने का प्रकल्प चलाया गया। इसमें शहर सहित देश के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य गादिया के अनुसार रेडक्रॉस सोसायटी ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वे खरे उतने का हरसंभव प्रयास करेंगे।