मंदिर में घुसकर पुजारी से मारपीट करने वाले मुस्ताक खान के अतिक्रमण पर टूटा प्रशासन का कहर, चिकलना में भी बड़ी कार्रवाई

रतलाम जिला प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ जिले के दिवेल और चिकलाना गांवों में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के आरोपियों के अतिक्रमण हटाए। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से बेशकीमती जमीन मुक्त कराई गई।

मंदिर में घुसकर पुजारी से मारपीट करने वाले मुस्ताक खान के अतिक्रमण पर टूटा प्रशासन का कहर, चिकलना में भी बड़ी कार्रवाई
दिवेल में आरोपी मुस्ताक खान के अवैध अतिक्रमण को ढहाते मजदूर।

रतलाम जिला प्रशासन ने दो गांवों में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले आरोपियों का अतिक्रमण हटाया

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिला साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए जाना जाता रहा है लेकिन विगत कुछ समय से कतिपय लोग इसे बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हाल के दिनों में ऐसे ही दो प्रयास जिले में हुए। जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के दिवेल गांव में कतिपय लोगों ने जूते पहनकर मंदिर में प्रवेश कर पुजारी के साथ मारपीट की तो ठीक 21 घंटे बाद कालूखेड़ा थाने के चिकलाना गांव में साम्प्रदायिक तानव फैले का प्रयास हुआ। जांच के बाद जिला प्रशासन ने रविवार को दोनों ही गांवों में आरोपियों के अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की।

सैलाना थाने के दिवेल में गणतंत्र दिवस की शाम आरोपी मुस्ताक खान सहित अन्य ने मंदिर में जूतों सहित घुसकर पुजारी परिवार के साथ मारपीट की थी। घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए धामनोद पुलिस चौकी का घेराव किया था। जानकारी मिलने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी सहित प्रशासनिक अफसर पहुंचे और घटना के सीसीटीवी फुटेज देखे। इसमें आरोपियों की पहचान होने के साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया कि उन्होंने साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया। अगले दिन रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी गांव पहुंचे और घटना का जायजा लिया। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

चिकलाना में धार्मिक जुलूस पर हुआ था पथराव

अभी यह विवाद शांत भी नहीं हुआ था कि 21 घंटे बाद 27 जनवरी को जिले के कालूखेड़ा गांव में दो समुदायों में विवाद हो गया। यहां डीजे बन्द कराने के नाम पर हिन्दुओं के धार्मिक जुलूस पर पथराव किया गया था। इसे लेकर भी हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए थाने पर प्रदर्शन किया था। संगठनों का कहना था कि जिहादी मानसिकता से ग्रसित कतिपय लोग रतलाम के सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जे भी कर रखे है।

दोनों गांव बने पुलिस छावनी और हो गई आरोपियों के अतिक्रमण पर कार्रवाई

साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने वालों की धरपकड़ घटना के बाद ही पुलिस ने शुरू कर दी थी। दिवेल की घटना के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। यहां रतलाम ग्रामीण एसडीएम कृतिका भीमावत के नेतृत्व में प्रशासन का अमला रविवार को दोपहर करीब 2 बजे पहुंचा। मुख्य आरोपी मुस्ताक खान द्वारा मंदिर के पास स्थित जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया था जिसे प्रशासन ने करीब चार घंटे की कार्रवाई कर हटा दिया।

अमले के साथ बुलडोजर था लेकिन गली काफी संकरी होने से अतिक्रमण तक उसका पहुंचना संभव नहीं हुआ। इससे मजदूरों ने हथौड़ों की मदद से अवैध मकान ढहा दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

उधर, चिकलाना गांव में भी घटना के आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर खेती की जा रही थी। प्रशासन के अमले ने खेत पर खड़ी फसल को बुलडोजर से रौंद दिया और जमीन मुक्त कराई। दोनों ही जगह भारी पुलिस बल तैनात रहा।

यह भी देखें... ब्रेकिंग न्यूज : हनुमान मंदिर के पुजारी से मारपीट को लेकर हिंदू समुदाय ने पुलिस चौकी घेरी, मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी बोले- मामला गंभीर, देखें वीडियो...

यह भी देखें... भाजपा विधायक मकवाना के बिंदास बोल : हम किसी धर्म के लिए कुछ नहीं कहते, हमारे धर्म के खिलाफ किसी ने कुछ कहा तो... देखें वीडियो