रतलाम में गुंडीगर्दी ! फास्टफूड का ठेला लगाने वाले को पीटा, तोड़फोड़ की और धमकाया भी, केस दर्ज
रतलाम में गुंडों का आतंक थमने का नाम नहीं रहे रहा। कुछ गुंडों ने फास्ट फूड का ढेला लगाने वाले के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ भी कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में गुंडों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। माणक चौक थाना क्षेत्र में गुंडों द्वारा फास्टफूड का ठेला लगाने वाले युवक को पीटने और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। गुंडों ने युवक को ठेला नहीं लगाने की धमकी भी दी।
माणकचौक थाना क्षेत्र के अमृत सागर वगीचे के पास कुछ लोगों ने फास्ट फूड का हाथ ठेला लगाने वाले युवक से मारपीट कर ठेले में रखे सामान में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस के अनुसार फरियादी 27 वर्षीय योगेश रेगर निवासी हिम्मत नगर ने बताया कि वे बगीचे के सामने फास्ट फूड का ठेला लगाता है।
माणकचौक थाने पर हिम्मत नगर निवासी योगेश रेगर (27) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह अमृतसागर बगीचे के पास फास्टफूड का ठेला लगाता है। सोमवार शाम करण पिता संजू निवासी सुभाष नगर और उसके साथी आए और ठेले पर रखा सामन तहस-नहस कर दिया। जब उनसे इसकी वजह पूछी तो आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट भी की। इससे उसके हाथ, घुटने आदि में चोट आई है।
लोगों ने किया बीच-बचाव
ठेला लगाने वाले युवक के साथ मारपीट होते देख वहां मौजूद लोगों ने ने बीच-बचाव किया। इससे आरोपी गुंडे वहां से चले गए। जाते-जाते वे धमकी भी दे गए कि वह आगे से यहां दुकान नहीं लगाए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।