उड़ीसा की युवती ने रतलाम के सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, नन बनने आई थी रतलाम, आज होगा पोस्टमार्टम

उड़ीसा की 17 वर्षीय युवती ने मप्र के रतलाम शहर में स्थित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह नन बनने आई थी और कक्षा 11वीं में पढ़ रही थी।

उड़ीसा की युवती ने रतलाम के सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, नन बनने आई थी रतलाम, आज होगा पोस्टमार्टम
सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल, रतलाम

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के रतलाम स्थित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में 17 वर्षीय एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उड़ीसा निवासी यह युवती यहां कक्षा 11वीं में पढ़ रही थी और नन बनना चाहती थी। स्टेशन रोड पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्टेशन पुलिस के अनुसार गुरुवार रात सेंट जेसफ कॉन्वेंट स्कूल में एक युवती द्वारा फांसी लगाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंच कर पूछताछ में फांसी लगाने वाली युवती का नाम आलीशान (17) और उड़ीसा की निवासी होने का पता चला। बताया जा रहा है कि युवती उड़ीसा से यहां नन बनने के लिए आई थी। वह स्कूल के ही होस्टल में रह कर कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही थी।

पूछताछ में स्कूल स्टाफ और छात्राओं ने पुलिस को बताया कि आलीशान गुरुवार रात को अन्य छात्राओं के साथ पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान वह अचानक उठी और अपने कमरे में चली गई। इसके बाद एक युवती रोते हुए नीचे आई कि आलीशान ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया है। यह सुन स्टाफ और छात्राओं में हड़कंप मच गया। सभी कमरे में पहुं और दरवाजा खोला तो आलीशान नीचे जमीन पर पड़ी थी।

कॉन्वेंट स्कूल का स्टाफ, नन और सिस्टर युवती को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने परीक्षण कर युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती को शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। स्टेशन रोड थाने में मर्ग कायम कर युवती के आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने वह कमरा भी सील कर दिया है जहां आत्महत्या की गई। शुक्रवार सुबह एफएसएल की टीम स्कूल और घटनास्थल का निरीक्षण करेगी। पुलिस द्वारा युवती के परिजन को उड़ीसा में घटना की सूचना दे दी ग ईहै। 

कॉन्वेंट स्कूल का विवादों से पुराना नाता

बता दें कि सेंट जोसफ कॉन्वेंट पूर्व में भी विवादों में रह चुका है। यही वजह है कि नन बनने के लिए उड़ीसा से एक वर्ष पूर्व रतलाम आई युवती के सुसाइड से स्कूल पुनः संदेह के घेरे में है। बताया जा रहा है कि पुलिस की जांच को प्रभावित करने के लिए दबाव समूहों ने प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। पोस्टमार्टम और एफएसएल की टीम की जांच के बाद ही सही स्थिति पता चल सकेगी।