फेयरवेल पार्टी : ‘तेरे जैसा यार कहां...’ गाने पर इमोशनल हुए स्टूडेंट, शुभम मिस्टर फेयरवेल, इलसा मिस फेयरवेल तो सिद्धि ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर बनीं

रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रतलाम के फार्मेसी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक विदाई दी गई।

फेयरवेल पार्टी : ‘तेरे जैसा यार कहां...’ गाने पर इमोशनल हुए स्टूडेंट, शुभम मिस्टर फेयरवेल, इलसा मिस फेयरवेल तो सिद्धि ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर बनीं
रॉयल कॉलेज के फार्मेसी अंतिम वर्ष के स्टूडेंट की फेयरवेल पार्टी का नजारा।

रॉयल कॉलेज के फार्मेसी विभाग में सम्पन्न हुआ स्टूडेंट का फेयरवेल समारोह 

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के फार्मेसी अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। इस मौके पर जूनियर और सीनियर स्टूडेंट ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। डीजे की धुन पर थिरक रहे स्टूडेंट ‘तेरे जैसा यार कहां...’ और ‘ये जिंदगी मिलेगी ना दोबारा...’ जैसे गीत बजते ही इमोशनल हो गए।

फेयरवेल पार्टी का आयोजन सालाखेड़ी स्थित रॉयल कैंपस पर हुआ। मस्ती की इस पाठशाला के दौरान स्टूडेंट्स ने डीजे की धुन पर डांस किया। कार्यक्रम में रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया उपस्थित रहे। उन्होंने स्टूडेंट्स को अपने जीवन के अनुभव साझा किए। गुगालिया ने स्टूडेंट्स को कॉलेज के जीवन की यादें संजोए रखने एवं आनंद के पल को जीने के तरीके भी बताए। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

सीनियर्स को दिए टाइटल

समारोह के दौरान जूनियर्स ने सभी सीनियर्स को टाइटल दिए। फेयरवेल पार्टी में शुभम कुमार को मिस्टर फेयरवेल, इलसा खान को मिस फेयरवेल का अवॉर्ड दिया गया। वहीं सिद्धि वर्मा स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुनी गईं।

ये उपस्थित रहे

निर्देशक डॉ. उबेद अफजल, प्रशासक डॉ. दिनेश राजपुरोहित, प्राचार्य डॉ. प्रवीण मंत्री, विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा, कपिल केरोल, जगदीश डूके, दीपिका कुमावत आदि उपस्थित रहे। फेयरवेल कार्यक्रम की संयोजक प्रो. शगुफ्ता खान रहीं। संचालन छात्रा अदिति त्रिवेदी, निधि, मुस्कान धाकड़ व कुन्दन पाल ने किया।