मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत बाजना विकासखंड के रानीसिंग सेक्टर के लिए हितग्राहियों से फिर मांगे आवेदन

प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत पात्र हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन सिर्फ बाजना विकास खंड के लिए आमंत्रित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के तहत बाजना विकासखंड के रानीसिंग सेक्टर के लिए हितग्राहियों से फिर मांगे आवेदन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना अन्तर्गत रतलाम जिले के आदिवासी विकासखण्डों सैलाना और बाजना के आश्रित ग्रामों में राशन सामग्री वितरण के लिए सेक्टरों का निर्धारण किया गया है। इन सेक्टरों में शासन निर्धारित मासिक किराये पर परिवहन एवं वितरण कार्य 1 से 2 टन खाद्यान्न की क्षमता वाले वाहनों से कराया जाएगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी एस. एच. चौधरी ने बताया कि पात्रता हितग्राही को अनुसूचित जनजाति वर्ग के ही हों। सैलाना एवं बाजना विकासखण्ड का होना अनिवार्य है। बाजना विकासखण्ड अन्तर्गत सेक्टर क्रमांक 8 रानीसिंग में प्राप्त आवेदन पर अपात्र पाए जाने के कारण उपरोक्त सेक्टर के लिए पात्र हितग्राहियों से पुनः आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।

सेक्टर एवं उसमें सम्मिलित ग्रामों की सूची व अन्य नियम, शर्तों का अवलोकन जिला खाद्य कार्यालय रतलाम, जनपद पंचायत कार्यालय सैलाना, बाजना एवं रावटी तहसील कार्यालय सैलाना एवं बाजना के नोटिस बोर्ड पर किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा जिला रतलाम एवं संबंधित क्षेत्र के सहायक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सैलाना एवं बाजना से सम्पर्क किया जा सकता है।

23 को प्रस्तुत कर सकते हैं दस्तावेज

पात्र हितग्राही 23 दिसम्बर को दोपहर 2.00 बजे तक नवीन कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा जिला रतलाम मे आवेदन मय दस्तावेजों के प्रस्तुत कर सकते हैं। दस्तावेज परीक्षण उपरांत चयन समिति द्वारा पात्र हितग्राहियों का चयन किया जाएगा।